कोरोना वैक्सीन: अमेरिकी कंपनी ने mRNA-1273 का किया ह्यूमन ट्रायल, मिले बेहतर नतीजे

कोरोना वैक्सीन: अमेरिकी कंपनी ने mRNA-1273 का किया ह्यूमन ट्रायल, मिले बेहतर नतीजे

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना वायरस के प्रकोप से पूरी दुनिया जूझ रही है। ऐसे में कई देश इस महामारी के वैक्सीन की खोज में जुटे हैं। ऐसे में कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए चल रहे वैक्सीन के ट्रायल में अच्छी खबर अमेरिका से आई है। अमेरिका की दवा कंपनी मॉर्डना ने कोरोना वैक्सीन बनाने की उम्मीदें बढ़ा दी हैं। यहां के पहले कोरोना वैक्सीन के इंसानों पर चल रहे ट्रायल के बहुत ही सकारात्मक नतीजे मिले हैं। 

इसे बनाने वाली बोस्टन स्थित बायोटेक कंपनी मॉर्डना ने सोमवार इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि जिन प्रतिभागियों पर उसके mRNA वैक्सीन का ट्रायल किया गया, उनके शरीर में उम्मीद से अच्छी इम्यूनिटी बढ़ी है और साइड इफेक्ट्स भी मामूली हैं। कंपनी ने कहा है कि ह्यूमन क्लीनिकल ट्रायल के शुरुआती नतीजे सकारात्मक आने के बाद जुलाई में वैक्सीन के ट्रायल का तीसरा चरण शुरू हो जाएगा। इस खबर ने वॉल स्ट्रीट में जोश भरने का काम किया और एस एंड पी 500 यूएस बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स दोपहर के कारोबार में 3 प्रतिशत ऊपर चढ़ गया। इसके साथ ही मॉडर्न के शेयर ने करीब 30 फीसदी की छलांग लगाई और शेयर के दाम 87 डॉलर तक चढ़ गए।

Created On :   19 May 2020 1:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story