वुहान के छात्र ने डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि को भेजा पत्र

Wuhan student sent letter to WHO representative
वुहान के छात्र ने डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि को भेजा पत्र
वुहान के छात्र ने डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि को भेजा पत्र

बीजिंग, 8 मई (आईएएनएस)। चीन के हुपेई प्रांत के वुहान शहर स्थित श्यूक्वांग स्कूल के एक छात्र ने चीन स्थित डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि गौडेन गालिया को एक पत्र भेजा।

इस पत्र में कहा गया है कि अब वुहान में सामान्य स्थिति बहाल हो चुकी है। मुझे पता है महामारी की रोकथाम करना कितना मुश्किल है। दुनिया बहुत बड़ी है, लेकिन कोई भी व्यक्ति अकेला नहीं रह सकता। वायरस मानव जाति का समान शत्रु है। मैं और मेरे सहपाठियों की समान इच्छा है कि इस दुनिया में अपना योगदान दे सकते हैं।

आम दिनों में मैं और मेरे सहपाठी कूड़ों का वर्गीकरण करते हैं और नवीकरण योग्य वस्तुओं को बेचने के बाद पैसा इकट्ठा करते हैं। हम चाहते हैं कि इन पैसों को आपके जरिए डब्ल्यूएचओ को दान दिया जाए। हम वचन देते हैं कि हर साल डब्ल्यूएचओ को पैसे दान करेंगे। हम आशा करते हैं कि आप और डब्ल्यूएचओ के जरिए दुनिया भर के युवाओं से हाथ में हाथ डालकर जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए भरसक प्रयास करने की अपील की जाएगी।

हम दुनिया के भविष्य हैं, हमें दुनिया के भविष्य की रक्षा करनी चाहिए।

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   9 May 2020 1:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story