शी चिनफिंग की नेपाली संसद अध्यक्ष के साथ मुलाकात
बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने काठमांडू में नेपाली संघीय विधानसभा के अध्यक्ष गणेश प्रसाद तिमिलसेना से मुलाकात की।
शी चिनफिंग ने बताया कि नेपाल पहुंचने के बाद उन्हें नेपाली राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कैबिनेट मंत्रियों और विभिन्न पार्टियों के नेताओं व आम नागरिकों से हार्दिक स्वागत मिला है। यह दर्शाता है कि चीन और नेपाल के बीच गहरी दोस्ती मौजूद है। वह चीन-नेपाल मैत्रीपूर्ण संबंधों को आगे बढ़ावा देना चाहते हैं और नेपाली विधायिका के साथ आदान-प्रदान व सहयोग को मजबूत करेंगे और दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूत करेंगे।
तिमिलसेना ने राष्ट्रपति शी चिनपिंग का स्वागत किया और कहा कि यह सभी नेपाली लोगों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शी चिनफिंग के नेतृत्व में, चीन ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं। नेपाल चीन द्वारा दी गई निस्वार्थ सहायता के लिए चीन का आभारी है। नेपाल एक-चीन की नीति का दृढ़ता से पालन करता रहेगा और किसी भी ताकत के नेपाल में चीन विरोधी अलगाववादी कार्रवाई करने का कड़ा विरोध करता है।
(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)
-- आईएएनएस
Created On :   13 Oct 2019 10:31 PM IST