ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे शी चिनफिंग, ग्रीस रवाना

Xi Jinping will attend BRICS summit, departs Greece
ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे शी चिनफिंग, ग्रीस रवाना
ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे शी चिनफिंग, ग्रीस रवाना

बीजिंग, 10 नवंबर (आईएएनएस)। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग रविवार को एक विशेष विमान द्वारा पेइचिंग से रवाना हुए। वे ग्रीस की राजकीय यात्रा करेंगे और ब्राजील में ब्रिक्स देशों की 11वीं शिखर बैठक में हिस्सा लेंगे।

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ उनकी पत्नी फंग लीयुआन, सीपीसी की केंद्रीय पोलित ब्यूरो के सदस्य, चीनी केंद्रीय सचिवालय के महासचिव तिंग श्वेइश्यांग, चीनी केंद्रीय विदेशी मामलात कार्य कमेटी के दफ्तर के प्रधान यांग च्येइछी, चीनी विदेश मंत्री वांग ई और चीनी राष्ट्रीय विकास और सुधार कमेटी के प्रधान ह लिफंग आदि भी रवाना हुए हैं।

(साभार---चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

-- आईएएनएस

Created On :   10 Nov 2019 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story