- Dainik Bhaskar Hindi
- International
- Yemen: Another commercial flight took off from Sanaa Airport
यमन: सना एयरपोर्ट से एक और कॉर्मिशयल फ्लाइट ने भरी उड़ान

हाईलाइट
- यमन: सना एयरपोर्ट से एक और कॉर्मिशयल फ्लाइट ने भरी उड़ान
डिजिटल डेस्क, सना। यमन में संघर्ष विराम के बीच एक और कॉर्मिशयल फ्लाइट राजधानी सना से रवाना हुई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को कॉर्मिशयल फ्लाइट ने उड़ान भरी।
सना अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर सिन्हुआ को बताया, देश के यमेनिया एयरवेज का एक विमान दोपहर 1:30 बजे जॉर्डन की राजधानी अम्मान से सना पहुंचा, जिसमें 60 यात्री सवार थे।
अधिकारी ने कहा, यह विमान शाम साढ़े चार बजे सना से 138 यात्रियों को लेकर अम्मान के लिए रवाना हुआ।
लगभग छह सालों में पहली कॉर्मिशयल फ्लाइट ने सोमवार को सना एयरपोर्ट से उड़ान भरी, जिसमें 100 से ज्यादा यमन के यात्रियों को जॉर्डन ले जाया गया।
आपको बता दें कि 9 अगस्त 2016 को, सऊदी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने यमन के हवाई क्षेत्र पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके चलते सना एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया।
उसके बाद, केवल कुछ ही इंटरनेशनल फ्लाइट को सना एयरपोर्ट में प्रवेश करने की अनुमति मिली थी।
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl