Pahalgam Terror Attack: टीआरएफ ने जारी की पहलगाम हमले की तस्वीर, यूएनएससी ने बताया पाकिस्तान का सच, कहा- 'लश्कर ने की है मदद'

टीआरएफ ने जारी की पहलगाम हमले की तस्वीर, यूएनएससी ने बताया पाकिस्तान का सच, कहा- लश्कर ने की है मदद
  • पहलगाम में हुए आतंकी हमले की बड़ी जानकारी आई सामने
  • यूएनएससी ने जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट
  • यूएनएससी ने पाकिस्तान की खोली पोल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की निगरानी वाली टीम ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक चौंकाने वाली रिपोर्ट दी है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर एक बड़ा खुलासा किया गया है। यूएन का कहना है कि, द रजिस्टेंस फ्रंट ने पहलगाम आतंकी हमले की दो बार जिम्मेदारी ली है। साथ ही उसने घटनास्थल की एक फोटो शेयर की है। वहीं, यूएन ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि पहलगाम आतंकी हमला पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना होना मुश्किल था।

रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इस्लामिक स्टेट, अल-कायदा के साथ जुड़े संगठनों पर एनालिटिकल सपोर्ट एंड सेंक्शन मॉनिटरिंग टीम ने मंगलवार को 36वीं रिपोर्ट जारी करते पहलगाम हमले का जिक्र किया है। इस हमले में 26 लोगों को मारा गया था। रिपोर्ट में ये कहा गया है कि, 'पांच आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटक स्थल पर हमला किया था। टीआरएफ ने इसकी तुरंत ही जिम्मेदारी ले ली थी और घटनास्थल की तस्वीर भी शेयर की थी।'

लश्कर के बिना संभव नहीं था हमला- सूत्र

पीटीआई के अनुसार, रिपोर्ट में एक सदस्य देश के हवाले से ये दावा किया गया है कि, ये हमला पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा के समर्थन के बिना बिल्कुल भी संभव नहीं था। साथ ही टीआरएफ और लश्कर के बीच अच्छे संबंध हैं। वहीं, दूसरे सदस्य देश ने कहा है कि, हमला टीआरएफ ने किया था जो कि लश्कर का ही दूसरा नाम है। वहीं, एक अन्य सदस्य देश का कहना है कि, लश्कर-ए-तैयबा अब काम नहीं करता है।

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने क्यों नहीं लिया पाकिस्तान का नाम?

रिपोर्ट में ये भी सामने आया है कि, क्षेत्रीय संबंध अब भी बहुत ही ज्यादा संवेदनशील हैं। साथ ही ये आशंका भी है कि आतंकवादी संगठन इन क्षेत्रीय तनावों का फायदा भी उठा सकते हैं। अमेरिका ने इस महीने टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठ के साथ विशेष तौर पर नामित वैश्विक आतंकवादी के तौर पर रखा है। वहीं, पहलगाम हमले के बाद 25 अप्रैल को यूएनएससी ने बयान जारी किया था, जिसमें बताया था कि ऐसे जिम्मेदार अपराधियों और प्रयोजकों को न्याय दिलाना जरूरी है। साथ ही ऐसा भी माना जा रहा है कि, पाकिस्तान के दबाव में उस बयान में टीआरएफ का नाम शामिल नहीं था।

Created On :   30 July 2025 1:05 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story