IND-PAK Ceasefire: 'ट्रंप-मोदी में से कोई एक सच नहीं बोल रहा', PM मोदी के सीजफायर वाले बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का पलटवार

ट्रंप-मोदी में से कोई एक सच नहीं बोल रहा, PM मोदी के सीजफायर वाले बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का पलटवार
  • देश की राजनीति गरमाई
  • गौरव गोगोई की पीएम के बयान पर प्रतिक्रिया
  • कहा- ट्रंप-मोदी के बीच नहीं हो रही बात

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की राजनीति में बीते दो दिनों से हलचल बढ़ गई है। संसद में 'ऑपरेश सिंदूर' को लेकर हुई बहस के बाद से वार-पलटवार का सिलसिला शुरू हो गया है। बता दें, लोकसभा में इस मुद्दे पर दो दिन चर्चा हुई। वहीं, राज्यसभा में बहस का आज यानि बुधवार (30 जुलाई) को दूसरा दिन है। इस बीच कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि लगता है अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के के बीच आपस में बातचीत नहीं हो रही है। लगता है दोनों में से कोई एक झूठ बोल रहा है।

कांग्रेस सांसद गौरव गोगई

पीएम मोदी के सीजफायर वाले बयान पर गौरव गोगोई की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच कोई बातचीत नहीं हो रही है। लगता है कि इन दोनों में से कोई एक सच नहीं बोल रहा है। हम चाहते थे कि प्रधानमंत्री मोदी स्पष्ट रूप से बताएं कि क्या उन्होंने राष्ट्रपति ट्रंप से इस संदर्भ में बात की थी?

पीएम मोदी ने क्या कहा था?

पीएम मोदी ने कल (29 जुलाई) को लोकसभा में युद्धविराम को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने यह साफ कर दिया कि भारत-पाक के बीच सीजफायर दोनों देशों की बातचीत के बाद ही हुआ था। इस चीज में दुनिया के किसी भी नेता की कोई भूमिका नहीं थी।

गौरव गोगोई से सवाल

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने लोकसभा में सरकार पर जमकर निशाना साधा था। साथ ही, 3 अहम सवाल भी किए थे। उन्होंने पूछा था कि-

1. पहलगाम तक कैसे पहुंचे आतंकवादी?

2. भारत के कितने लड़ाकू विमान तबाह हुए?

3. भारत और पाकिस्तान के बीच अचानक सीजफायर कैसे हो गया?

Created On :   30 July 2025 12:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story