विदेश दौरा: पीएम मोदी कनाडा का दौरा संपन्न कर क्रोएशिया के लिए हुए रवाना

पीएम मोदी कनाडा का दौरा संपन्न कर क्रोएशिया के लिए हुए रवाना
  • दस साल बाद पीएम मोदी ने की कनाडा की यात्रा
  • पीएम मोदी जी-7 शिखर सम्मेलन में हुए शामिल
  • कई अहम वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कनाडा से क्रोएशिया के लिए रवाना हो चुके हैं। आपको बता दें पीएम मोदी की ये यात्रा कनाडा के बाद शुरु हो रही है। पीएम मोदी का कनाड दौरा सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। पीएम मोदी दस साल बाद कनाडा की यात्रा पर गए थे।

पीएम मोदी जी -7 शिखर समिट में शामिल हुए, इस दौरान पीएम मोदी ने कई नेताओं से मुलाकात कर कई अहम वैश्विक मुद्दों पर गहन चर्चा की, जिसमें ऊर्जा सुरक्षा, तकनीक और नवाचार जैसे मुद्दे शामिल रहे। जी-7 देशों के नेताओं ने अनुसंधान और विकास में नवाचार को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जी-7 सम्मेलन में सदस्य देशों ने 'क्रिटिकल मिनरल्स एक्शन प्लान' की शुरुआत की। इसका मकसद जरूरी खनिजों (जैसे लिथियम, कोबाल्ट, निकेल आदि) के लिए पारदर्शी और मानकों पर आधारित वैश्विक बाजार बनाना है। यह खनिज इलेक्ट्रिक गाड़ियों, बैटरियों और ग्रीन एनर्जी टेक्नोलॉजी के लिए खास माने जाते हैं।

जी-7 देशों ने जंगल की आग से बचाव, मुकाबला और उससे उबरने के लिए एक मजबूत और संयुक्त वैश्विक योजना कनानैस्किस वाइल्डफायर चार्ट शुरू की है। इस चार्टर में कहा गया है कि सभी देश मिलकर जंगल की आग को रोकने, इसके नुकसान को कम करने और एक-दूसरे का सहयोग करने के लिए हमेशा तैयार होने की बात कही है। इसके लिए समाज के हर वर्ग को शामिल करते हुए जागरूकता बढ़ाई जाएगी और आग लगने के कारणों को समझकर रोकथाम के कदम उठाए जाएंगे।

जी -7 शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी जापान के पीएम शिगेरु इशिबा के साथ बातचीत की। पीएम मोदी ने इसके बारे में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि भारत और जापान दोनों विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय रिश्तों को और गहरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि जी7 सम्मेलन में प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ महत्वपूर्ण चर्चा हुई। भारत और जापान अपने संबंधों को और मजबूत करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Created On :   18 Jun 2025 7:10 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story