पाकिस्तान: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदियाला जेल से भेजा फरमान, उपचुनाव लड़ने से पीटीआई ने बनाई दूरी

पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदियाला जेल से भेजा फरमान,  उपचुनाव लड़ने से पीटीआई ने बनाई दूरी
  • पीटीआई सांसद आमिर डोगर ने पुष्टि की कि राजनीतिक समिति ने इमरान की राय को स्वीकार किया
  • संसद महज रबर स्टांप बन चुकी है और विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है-असद कैसर
  • खान का फरमान, पार्टी में अंदरूनी मतभेद और आलोचना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने अदियाला जेल से एक फरमान भेजा है। ये फरमान उन्होंने अपनी पार्टी को भेजा है। जिसमें खान ने कहा है कि पीटीआई उपचुनाव में चुनाव नहीं लड़ेगी। पीटीआई उपचुनाव से दूरी बनाएंगी। खान के फरमान ने पीटीआई पार्टी दो धड़ल्लों में बंट गई है। आपको बता दें मई 2023 दंगों में शामिल नेताओं की सजा के बाद कई सीटें खाली हुई थीं। जिन पर अब उपचुनाव होना है। पीटीआई का उपचुनाव से दूरी सत्ता पक्ष के लिए बड़ा अवसर भी बन सकता है। जबकि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी ने मिलकर उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है।

पीटीआई सांसद आमिर डोगर ने कहा कि राजनीतिक समिति ने इमरान की राय को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सांसद जल्द ही संसदीय समितियों से भी इस्तीफा देंगे। खान के फैसले को लेकर पार्टी के भीतर कुछ नेताओं में असहमति भी दिखी। अदियाला जेल में कैद इमरान खान ने मंगलवार को अपनी कानूनी टीम से मुलाकात के बाद यह फरमानी संदेश भेजा। बाद में उनकी बहन अलीमा खान ने मीडिया को पीटीआई चीफ खान की राय की जानकारी दी। शुरू में समिति ने वोटिंग के जरिए चुनाव में हिस्सा लेने का रुख अपनाया था, लेकिन रात में हुए घटनाक्रम में इमरान की राय को मानते हुए फैसला पलट दिया गया।

पूर्व नेशनल असेंबली अध्यक्ष असद कैसर का कहना है कि इमरान खान का मानना है कि संसद महज रबर स्टांप बन चुकी है और विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। पाकिस्तान चुनाव आयोग ने उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। 18 सितंबर को वज़ीराबाद, लाहौर और मियांवाली की सीटों पर उपचुनाव होंगे। इसके बाद 5 अक्टूबर को फैसलाबाद, डीजी खान और साहीवाल समेत कई सीटों पर वोटिंग होगी।

Created On :   27 Aug 2025 2:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story