भारत-रूस संबंध: पुतिन ने मोदी की तारीफ में फिर पढ़े कसीदे, कहा - उन्हें डराना-धमकाना नामुमकिन

पुतिन ने मोदी की तारीफ में फिर पढ़े कसीदे, कहा - उन्हें डराना-धमकाना नामुमकिन
  • पुतिन ने मोदी को बताया विजनरी लीडर
  • कहा - उन्हें डरा-धमकाकर फैसला लेने पर मजबूर नहीं किया जा सकता
  • वीडियो हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और रूस के बीच कई दशकों से दोस्ती है। कई अहम मौकों पर दोनों देशों ने एक दूसरे की मदद की है। हालिया समय में कई बार रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी की प्रशंसा कर चुके हैं। एक बार पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। उन्होंने कहा है कि मोदी एक ऐसे लीडर हैं जिन्हें धमकाया या डराया नहीं जा सकता है।

दरअसल, पुतिन ने यूक्रेन से जंग के दौरान भारत द्वारा रूस से तेल खरीदने के संदर्भ में बात करते हुए पुतिन ने कहा, 'मैं सबसे पहले यह कहना चाहता हूं कि रूस और भारत के बीच तमाम क्षेत्रों में रिश्ते लगातार मजबूत हो रहे हैं और इसकी सबसे बड़ी वजह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शानदार नीति है।'

मोदी को डराना-धमकाना नामुमकिन

'रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम' कार्यक्रम में हिस्सा लेने आए पुतिन ने कहा, 'मैं सोच भी नहीं सकता कि मोदी को भारतीय हित और वहां के लोगों के खिलाफ कोई फैसला लेने के लिए डराया-धमकाया या फिर मजबूर किया जा सकता है। ऐसा दबाव है, मैं जानता हूं।' उन्होंने कहा, 'हालांकि मैंने उनसे कभी इस संबंध में बात नहीं की। केवल बाहर से देखता हूं कि क्या हो रहा है। कई बार तो भारतीय लोगों की सुरक्षा पर उनके सख्त रूप से आश्चर्यचकित रह जाता हूं।'

बता दें कि फरवरी 2022 में रूस द्वारा यूक्रेन पर हमले के बाद से ही कई देशों ने रूस पर तरह-तरह के प्रतिबंध लगा दिए थे। पर इसके बावजूद भी भारत ने रूस से बड़ी संख्या में तेल खरीदा था। युद्ध शुरू होने के बाद से अब तक रूस ने जितना तेल रूस ने निर्यात किया है उसमें भारत का हिस्सा करीब 25 फीसदी है।

वीडियो वायरल

'रूस कॉलिंग इन्वेस्टमेंट फोरम' कार्यक्रम के दौरान मोदी की तारीफ करते हुए उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 45 सेकंड लंबे इस वीडियो को अब तक करीब 17 हजार लोग देख चुके हैं और अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं।

पहले भी कर चुके हैं तारीफ

हालिया समय में यह पहला मौका नहीं है जब रूसी राष्ट्रपति ने पीएम मोदी की तारीफ की है। इससे पहले भी वह एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की लीडरशिप की सराहना की थी। तब उन्होंने पीएम मोदी का एक बुद्धिमान व्यक्ति बताते हुए कहा था कि 'उनके भारतीय प्रधानमंत्री के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं, वह बहुत बुद्धिमान व्यक्ति हैं। भारत उनके प्रभावी नेतृत्व में लगातार उन्नति कर रहा है।'

Created On :   7 Dec 2023 6:01 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story