अमेरिका: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में आयोजित भोज में शामिल हुए कई तकनीकी दिग्गज, नजर नहीं आए मस्क

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में आयोजित भोज में शामिल हुए कई तकनीकी दिग्गज, नजर नहीं आए मस्क
  • ट्रंप के विशेष डिनर में नजर नहीं आए एलन मस्क
  • अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं? हर टेक दिग्गज से ट्रंप ने डायरेक्ट पूछा
  • रात्रिभोज ट्रंप और टेक कंपनियों के बीच आपसी संबंधों को मजबूत करने का प्रयास

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में आयोजित विशेष रात्रिभोज में कई दिग्गज टेक कंपनियों के चीफ शामिल हुए। ट्रंप के भोज के दौरान एक सवाल कॉमन रहा, उन्होंने हर टेक दिग्गज से डायरेक्ट पूछा अमेरिका में कितना निवेश कर रहे हैं? आपको बता दें ट्रंप के इस विशेष रात्रिभोज में एपल, गूगल, मेटा और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मौजूद थे।

ट्रंप के इस विशेष डिनर में बिल गेट्स तो नजर आए लेकिन एलन मस्क नजर नहीं आए। आपको बता दें कभी ट्रंप के बेहद करीबी रहे दिग्गज बिजनसमैन मस्क इस साल की शुरुआत में उनके साथ हुए सार्वजनिक विवाद के बाद दूर हो गए हैं। उनकी जगह इस बार टेबल ओपन एआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन मौजूद थे, जो एआई के क्षेत्र में मस्क के प्रतिद्वंद्वी माने जाते हैं।

आपको बता दें व्हाइट हाउस में ये रात्रिभोज अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की ओर से आयोजित एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर केंद्रित कार्यक्रम के बाद हुआ। यह रात्रिभोज ट्रंप और टेक कंपनियों के बीच आपसी संबंधों को और अधिक मजबूत करने का प्रयास था। ट्रंप ने आगे कहा कि यह बैठक अमेरिका को एक नए स्तर पर ले जाएगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने एपल के सीईओ टिम कुक से पूछा, 'टिम, एपल अमेरिका में कितना निवेश कर रहा है? मुझे पता है यह बहुत बड़ी रकम है। आप पहले कहीं और थे, अब आप वाकई अमेरिका लौट रहे हैं। कितना पैसा निवेश करेंगे? टिम कुक ने जवाब दिया, 600 अरब डॉलर। टिम के जवाब पर ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी, '600 अरब डॉलर? मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने भी कहा, 600 अरब डॉलर। फिर गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा, हम पहले ही सौ अरब डॉलर से ऊपर निवेश कर चुके हैं और अगले दो वर्षों में अमेरिका में यह निवेश ढाई सौ अरब डॉलर हो जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ सत्य नडेला ने कहा, इस साल अमेरिका में हम करीब 75 से 80 अरब डॉलर निवेश करने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने लंबी मेज पर अपने आसपास मौजूद लोगों को उच्च आईक्यू वाले लोग कहकर संबोधित किया। हर किसी से ट्रंप ने कहा इस निवेश से बहुत सारी नौकरियां होंगी। हमें आप सब पर गर्व है। ट्रंप ने शानदार कहते हुए सभी का आभार जताया। टेक कंपनियों के सीईओ ने भी ट्रंप की खूब तारीफ की।

Created On :   5 Sept 2025 2:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story