Russia Earthquake: तेज भूकंप के झटके से कांपी रूस की धरती , 8.7 रही तीव्रता, इन देशों में सुनामी का अलर्ट, ट्रंप ने दी सुरक्षित रहने की सलाह

तेज भूकंप के झटके से कांपी रूस की धरती , 8.7 रही तीव्रता, इन देशों में सुनामी का अलर्ट, ट्रंप ने दी सुरक्षित रहने की सलाह
  • रूस में भूकंप के झटके
  • अमेरिका-जापान में सुनामी का अलर्ट
  • ट्रंप ने कहा- सुरक्षित रहें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस के कैमचटका में बुधवार (30 जुलाई) को भीषण भूकंप के चलते धरती कांप गई। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 8.7 मापी गई। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार, भूकंप समंदर के नीचे आया है। जिसके चलते 13 फीट ऊंची लहरे देखनें को मिलीं। यही वजह है कि सुनामी का खतरा भी बढ़ गया है। इसका असर अमेरिका और जापान पर भी देखने को मिलने की भारी उम्मीद है। खतरे को देखते हुए अमेरिका और जापान में सुनामी का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। यूएस के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी 'एक्स' पर इसी संबंध में पोस्ट किया है। उन्होंने कहा अमेरिका और जापान के लोगों को सुरक्षित रहने की सलाह दी है। अच्छी बात यह है कि भूकंप की वजह से तबाही या नुकसान की कोई भी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है।

यह भी पढ़े -हमास और पीआईजे का संयुक्त बयान, कहा ‘शांति वार्ता के जरिए गाजा से इजरायली सेना की वापसी सुनिश्चित हो’

ट्रंप ने दी सुरक्षित रहने की सलाह

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लोगों को सुरक्षित रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हवाई में रहने वालों के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की गई है। अलास्का और संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रशांत तट के लिए सुनामी निगरानी लागू है। जापान भी खतरे में है।

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी

सैन फ्रांसिस्को में भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी जारी कर दी है। दूतावास ने कहा कि, सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास रूस के कामचटका प्रायद्वीप में हाल ही में आए 8.7 तीव्रता के भूकंप के बाद संभावित सुनामी के खतरे पर नजर रख रहा है। कैलिफोर्निया, अमेरिका के अन्य पश्चिमी तटीय राज्यों और हवाई में रहने वाले भारतीय नागरिकों को निम्नलिखित कदम उठाने की सलाह दी जाती है।

- स्थानीय अलर्ट का पालन करें: स्थानीय आपातकालीन प्रबंधन और अमेरिकी सुनामी चेतावनी केंद्रों सहित अमेरिकी अधिकारियों द्वारा जारी अलर्ट पर सावधानीपूर्वक नज़र रखें।

-सुनामी की चेतावनी जारी होने पर ऊंचे स्थानों पर चले जाएं।

-तटीय क्षेत्रों से बचें।

-आपात स्थिति के लिए तैयार रहें और अपने उपकरणों को चार्ज रखें।

सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है: +1-415-483-6629

Created On :   30 July 2025 8:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story