American Airlines: टेकऑफ के दौरान टायर में आई गड़बड़ी, लैंडिंग गियर में लगी आग, अमेरिका के डेनवर एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा, देखें वीडियो

- डेनवर एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा होने से टला
- अमेरिकन एयरलाइंस के विमान से निकली आग
- सभी यात्री सुरक्षित
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका में शनिवार (26 जुलाई) को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। अमेरिकन एयरलाइंस के विमान AA3023 में टेकऑफ के दौरान तकनीकी खामी के चलते प्लेन के लैंडिंग गियर में आग लग गई। बताया जा रहा है कि प्लेन के टायर में गड़बड़ी के चलते डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ऐसा हुआ। विमान में मौजूद सभी 173 यात्रियों और 6 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित फौरन बाहर निकाल लिया गया है। इस घटना से जुड़े वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें यात्रियों को अपनी जान बचा कर गिरते-पड़ते विमान से नीचे उतर कर भागते हुए देखा जा सकता है।
बड़ा हादसा टला
डेनवर फायर डिपार्टमेंट के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब बोइंग 737 मैक्स विमान डेनवर से मियामी के लिए टेकऑफ करने जा रहा था। लेकिन रनवे 34L पर अचानक उसके टायर में खराबी आ गई और लैंडिंग गियर में आग लग गई। हालांकि फौरन इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू में कर लिया।
जांच में जुटी एफएए
फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) की ओर से इस घटना की जांच प्रारंभ कर दी है। अमेरिकन एयरलाइंस ने बयान जारी कर जानकारी दी कि फ्लाइट के टायर से जुड़ी मेंटेनेंस दिक्कत के चलते उसे इस वक्त सेवा से हटाया गया है। इसी के साथ जांच भी जारी है।
टायर से निकला धुआं
घटना से जुड़ी वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पहले प्लेन के टायर में से धुआं निकलता है और फिर आग लग जाती है। धुआं लगते ही यात्रियों को प्लेन से निकाला गया। किसी को भी चोट नहीं आई है।
Created On :   27 July 2025 10:25 AM IST