Russia-Ukraine War: रूस का यूक्रेन पर बड़ा हमला, 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं, दो की मौत, दर्जनों घायल

- रूस के यूक्रेन पर हमले जारी
- गुरुवार को रूस ने कीव पर दागी 400 मिसाइलें
- दोनों देशों के बीच जंग को हुआ तीन साल से ज्यादा का समय
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच बीते तीन साल से जारी जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। एक दूसरे पर किए जा रहे हमलों से दोनों देशों को काफी नुकसान पहुंचा है। इस बीच गुरुवार को रूस ने यूक्रेन पर बड़ा अटैक किया। यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की ने बताया कि रूस ने राजधानी कीव और उसके आसपास के इलाकों पर 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं। इस हमले में दो लोगों की मौत हुई जबकि 16 बुरी तरह घायल हो गए।
राजधानी कीव को बनाया निशाना
रूस का हमला उस समय हुआ जब राजधानी कीव में लोग अपने घरों पर सो रहे थे। स्थानीय मीडिया की खबरों के मुताबिक हमले में रेजिडेंशियल बिल्डिंग्स, गाड़ियां, गोदाम, ऑफिस और गैर-आवासीय इमारतें जल गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक रूस ने कीव के 8 जिलों पर हमला किया। यूक्रेन के गृह मंत्री इहोर क्लिमेंको के मुताबिक कीव में एक मेट्रो स्टेशन पर 68 साल एक महिला और 22 साल के एक पुलिस अधिकारी की मौत हुई है। वहीं एक प्राइमरी हेल्थ सेंटर पूरी तरह से तबाह हो गया।
दो दिन पहले किया था सबसे बड़ा हवाई हमला
यूक्रेन की वायुसेना ने रात में अचानक हुए हमले से पहले कई इलाकों में रूसी ड्रोन हमलों का अलर्ट भेजा दिया था। लोगों से सायरन बजने तक सुरक्षित जगहों पर रहने और अपने घरों में लौटने पर खिड़कियां बंद रखने की अपील की गई थी। वहीं, रूसी सेना की तरफ से इस हमले पर अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया गया है।
बता दें कि इस हमले से दो दिन पहले भी रूस ने यूक्रेन पर दो 728 ड्रोन-13 मिसाइलें दागीं थीं। यूक्रेन की तरफ से दावा किया गया था कि यह रूस द्वारा उस पर किया सबसे बड़ा हमला था। संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस साल जून में रूस के हमलों में यूक्रेन के 232 नागरिक मारे गए और 1343 घायल हुए। यह पिछले तीन साल में सबसे बड़ा आंकड़ा है।
Created On :   10 July 2025 10:31 PM IST