Russia-Ukraine War: सैकड़ों ड्रोन, दर्जनों बॉम्बर और मिसाइलें..., यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, निशाने पर 'ट्रंप हथियार'

सैकड़ों ड्रोन, दर्जनों बॉम्बर और मिसाइलें..., यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हमला, निशाने पर ट्रंप हथियार
  • रूस और यूक्रेन में तीन साल से जारी जंग
  • रूसी बमवर्षकों के निशाने पर अमेरिकी हथियार
  • हमले से दुनिया में बढ़ी चिंता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। रूस ने 12 जुलाई को यूक्रेन पर अभी तक का सबसे बड़ा हमला किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी सेना ने 560 से 700 ड्रोन और 15 से ज्यादा Kh-101 क्रूज मिसाइलों से अटैक किया है। हमले के मुख्य टारगेट ल्वीव, लुत्स्क और चेर्निवत्सी थे, जो कि पश्चिमी यूक्रेन में स्थित हैं। रूसी अटैक में इन स्थानों में रहने वाले लोगों और वहां के बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचा है।

यूक्रेन की तरफ बढ़ रहे 10 रूसी बमवर्षक

रिपोर्ट्स के अनुसार रूस के 10 बमबर्षक यूक्रेन की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। रूसी सेना ने 3 से ज्यादा परमाणु-सक्षम Tu-95 और Tu-160 बमवर्षक तैनात किए हैं। रूस की तरफ से कहा गया कि इन बमवर्षकों से अमेरिकी खिलौनों (अमेरिकी हथियारों) को कुचल दिया जाएगा।

रूस ने इन हमलों के द्वारा साफ शब्दों में संदेश दिया है कि वह केवल देख नहीं रहा बल्कि एक्शन भी ले रहा है। रूसी सेना का कहना है कि वह अमेरिका से यूक्रेन को जो हथियार (ट्रंप हथियार) मिले हैं, उन्हें नष्ट कर देगा।

दुनियाभर में बढ़ी चिंता

यूक्रेन के आसमान में रूसी बमवर्षकों की मौजूदगी से स्थिति और तनावपूर्ण हो गई है। यूक्रेन की सेना और नागरिक सुरक्षा बल इन हमलों का सामना करने के लिए तैयार हैं, लेकिन रूस की सैन्य ताकत को देखते हुए, यह एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है। वहीं इस हमले से दुनिया भर में चिंता बढ़ गई है। जहां कई देश यूक्रेन के सपोर्ट में खड़े हैं वहीं कुछ रूस पर बैन लगाने की बात कह रहे हैं।

Created On :   12 July 2025 6:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story