भारत-अमेरिका संबंध: संयुक्त राष्ट्र महासभा से पीएम मोदी ने बनाई दूरी, विदेश मंत्री एस जयशंकर होंगे शामिल

संयुक्त राष्ट्र महासभा से पीएम मोदी ने बनाई  दूरी, विदेश मंत्री एस जयशंकर होंगे शामिल
  • टैरिफ को लेकर मोदी का ट्रंप को एक और संदेश
  • संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा
  • उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की 80 वीं बैठक में शामिल नहीं होंगे। यूएन की महासभा में पीएम मोदी की दूरी से भारत ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को एक और बड़ा मैसेज देने की कोशिश की है। हाल ही में पीएम मोदी चीन में आयोजित दो दिवसीय एससीओ सत्र में शामिल हुए थे।

पीएम मोदी की जगह विदेश मंत्री एस. जयशंकर यूएन महासभा के इस सत्र में जाएंगे। पहले पीएम मोदी के जाने की योजना थी, और वो 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करते , लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय निर्यात पर 50 फीसदी टैरिफ लगाकर दोनों देशों के बीच के रिश्तों के बीच में दरार पैदा कर दी। ट्रंप टैरिफ से दोनों ही मुल्कों के बीच टेंशन बनी हुई है। हाल ही में यूएन महासभा के इस सत्र में वक्ताओं की नए संशोधित सूची जारी की है, इसमें भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर शामिल होंगे। विदेश मंत्री जयशंकर भारत की ओर से 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे।

आपको बता दें संयुक्त राष्ट्र महासभा का 80वां सत्र 9 सितंबर से शुरू होगा। इसके बाद उच्चस्तरीय बैठक 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के मुताबिक इस बैठक में पहला वक्ता ब्राजील होगा जबकि इसक बाद अमेरिका महासभा को संबोधित करेगा। 23 सितंबर को ट्रंप यूएनजीए पोडियम से वैश्विक नेताओं को संबोधित करेंगे। राष्ट्रपति के तौर पर उनके दूसरे कार्यकाल में वह पहली बार संयुक्त राष्ट्र सत्र को संबोधित करेंगे।

यह सत्र 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के मौके पर एक मीटिंग के साथ शुरू होगा। 26 सितंबर को चीन, पाकिस्तान, बांग्लादेश और इजरायल के राष्ट्राध्यक्ष संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे। विदेश मंत्री जयशंकर भारत की ओर से 27 सितंबर को सत्र को संबोधित करेंगे। 24 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे, जो वैश्विक नेताओं के लिए अपनी नई राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाओं को पेश करने का वैश्विक मंच होगा।

Created On :   6 Sept 2025 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story