Trump Warns Russia: 'यूक्रेन के साथ नहीं रोका युद्ध तो...', पुतिन के साथ होने वाली बैठक से पहले ट्रंप ने दी रूस को चेतावनी

- 15 अगस्त को अलास्का में होगी पुतिन-ट्रंप की बैठक
- यूक्रेन युद्ध को लेकर करेंगे चर्चा
- मीटिंग से पहले ट्रंप ने दी रूस को वॉर्निंग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 15 अगस्त को अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक से पहले ट्रंप ने रूस को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि यदि रूस ने यूक्रेन में जारी जंग को नहीं रोका, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। केनेडी सेंटर में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए ट्रंप ने यह बात कही।
एक रिपोर्टर ने जब अमेरिकी राष्ट्रपति से पूछा कि यदि पुतिन आपके साथ होने वाली बैठक में युद्ध रोकने पर सहमत नहीं हुए तो क्या रूस को इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे? इसके जवाब में ट्रंप ने कहा, 'हां, रूस को कड़े अंजाम भुगतने होंगे। ट्रंप ने आगे कहा जो परिणाम होंगे उनमें टैरिफ और प्रतिबंध शामिल होंगे।' उन्होंने कहा, 'मुझे बताने की जरूरत नहीं है कि नतीजे बहुत गंभीर होंगे।'
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा, वह दूसरी बैठक की भी पैरवी करेंगे जिसमें यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की भी शामिल होंगे। ट्रंप ने कहा, "अगर पहली बैठक ठीक रही, तो हम जल्दी ही दूसरी बैठक करेंगे। मैं इसे तुरंत करना चाहूंगा, और अगर वे मुझे वहां बुलाना चाहें, तो राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जेलेंस्की और मेरे बीच एक दूसरी बैठक जल्दी ही होगी।"
बाइडेन ने हमें फंसाया
डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "यह बाइडेन का काम है, मेरा नहीं। उन्होंने हमें इसमें फँसाया। अगर मैं राष्ट्रपति होता, तो यह युद्ध कभी नहीं होता। लेकिन जो है, सो है। मैं इसे ठीक करने आया हूँ। अगर हम बहुत से लोगों की जान बचा सकें, तो यह बहुत बड़ी बात होगी। मैंने पिछले 6 महीनों में पाँच युद्ध रोके हैं। इसके अलावा, हमने ईरान की परमाणु क्षमता को नष्ट कर दिया है।"
Created On :   14 Aug 2025 12:48 AM IST