US Russia Relations: ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली मुलाकात में कौन बन रहा अड़चन? जानें रूसी रक्षा मंत्रालय के चौंकाने वाला दावे में

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच मुलाकात होने वाली है। दरअसल, दोनों राष्ट्रपति के बीच यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब ट्रंप ने अन्य रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर जुर्माना लगाया हुआ है। इन देशों में भारत भी शामिल है। वहीं, इस मुलाकात से पहले रूस के रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर बड़ा आरोप भी लगाया है।
ट्रंप और पुतिन की बैठक में यूक्रेन बन रहा रुकावट
आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, रूस के रक्षा मंत्रालय का दावा है कि 15 अगस्त को अलास्का में होने वाली ट्रंप और पुतिन के बीच होने वाली बैठक को कीव रोकने का प्लान बना रहा है। इस संबंध में टेलीग्राम पर एक पोस्ट में रूस के रक्षा मंत्रालय की ओर से कहा गया, 'कई माध्यमों से मिली जानकारी से पता चला है कि यूक्रेन सरकार 15 अगस्त 2025 को होने वाली रूसी-अमेरिकी वार्ता को विफल करने के लिए तैयारी कर रही है।'
रूसी रक्षा मंत्रालय का यह भी कहना है कि इस उद्देश्य से यूक्रेन की सुरक्षा सेवा ने विदेश मीडिया के एक ग्रुप को खारकीव के चुगुएव के लिए रवाना किया है। बता दें, यह इलाका यूक्रेन के कब्जे में है। ऐसे में यहां के सीमावर्ती इलाके के निवासियों पर रिपोर्ट बनाने की आड़ में मीडिया को भेजा गया है। रक्षा मंत्रालय ने यह भी दाव किया कि यूक्रेन की सेना शहर पर हमला करेगी। इसके बाद हमले के लिए रूस को जिम्मेदार ठहराया जाएगा।
रूसी रक्षा मंत्रालय ने यूक्रेन पर लगाए गंभीर आरोप
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि 15 अगस्त को होने वाले शिखर सम्मेलन से ठीक पहले, यूक्रेन के सशस्त्र बल घनी आबादी वाले किसी आवासीय क्षेत्र या अस्पताल पर यूएवी और मिसाइलों की सहायता से हमले की योजना बना रहे हैं। विदेशी पश्चिमी पत्रकार तुरंत इसकी खबर देंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह रूस और यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को रुकवाने के लिए रूस और अमेरिकी सहयोग में बाधा डालने के लिए नेगेटिव रिपोर्टिंग की जाएगी।
रक्षा मंत्रालय के बयान में यह भी दावा किया गया है कि यूक्रेन की ओर से नियंत्रित अन्य बस्तियों में भी उकसावे की गतिविधियां की जा सकती हैं. ट्रंप और पुतिन की 15 अगस्त को अलास्का में होने जा रही मुलाकात को लेकर सभी को ऐसा लगता है कि इसके जरिए लंबे समय से रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का समाधान निकाला जा सकेगा.
ट्रूथ सोशल पर ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात का ऐलान किया। उन्होंने लिखा, "मेरे और पुतिन के बीच बहुप्रतीक्षित बैठक अगले शुक्रवार, 15 अगस्त, 2025 को ग्रेट स्टेट ऑफ अलास्का में होगी। आगे की जानकारी बाद में दी जाएगी।" रूसी राष्ट्रपति के सहयोगी यूरी उशाकोव ने शनिवार को कहा कि अलास्का शिखर सम्मेलन के बाद, मास्को को उम्मीद है कि पुतिन और ट्रंप के बीच अगली बैठक रूस में होगी।
Created On :   13 Aug 2025 8:07 PM IST