Trump Tariff Controversy: ट्रंप ने भारत पर फोड़ा टैरिफ बम तो भड़का चीन, कहा - 'टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध..'

- ट्रंप ने रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत पर लगाया एक्स्ट्रा टैरिफ
- चीन ने की अमेरिका राष्ट्रपति के फैसले की आलोचना
- 27 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस से लगातार तेल खरीदने को वजह बताकर भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का आदेश दिया। ट्रंप के इस आदेश पर चीन की ओर से प्रतिक्रिया आई है। पड़ोसी मुल्क ने अमेरिका के इस कदम को व्यापारिक उपायों का दुरुपयोग बताते हुए उसकी कड़े शब्दों में आलोचना की है।
गुरुवार को चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन हमेशा से टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध रही है। हमारा इस पर साफ और स्पष्ट रुख है।
भारत पर 27 अगस्त से लागू होगा नया टैरिफ
बुधवार को व्हाइट हाउस में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए कहा कि भारत रूस से तेल खरीदने के मामले में चीन की बराबरी करने वाला है। अगर भारत नहीं रुका तो अमेरिका उस पर सेकेंडरी प्रतिबंध भी लगा सकता है।
मीडिया को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हमने भारत पर रूसी तेल के लिए 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। वे रूस से तेल खरीद में चीन के काफी करीब हैं। भारत पर पहले वाला टैरिफ 25 फीसदी 7 अगस्त से लागू हुआ है। वहीं नया टैरिफ 21 दिन बाद 27 अगस्त से लागू होगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब ट्रंप से पूछा गया कि भारत की तरह ही तुर्की और चीन भी तो रूस से तेल खरीद रहे हैं और उन पर भारत के मुकाबले कम टैरिफ लगाया गया है? इस पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा अभी भारत पर टैरिफ लगाए केवल 8 घंटे हुए हैं, आगे आप कुछ देखेंगे, सेकेंडरी प्रतिबंधों की बाढ़ आएगी। बता दें कि अमेरिका ने रूस से तेल आयात को लेकर जहां भारत पर 50 फीसदी टैक्स लगाया है, जबकि चीन पर 30 फीसदी और तुर्की पर केवल 15 फीसदी लगाया है।
भारत के साथ हुए इस भेदभाव पर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है। मंत्रालय ने अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह दुखद है कि अमेरिका ने ऐसा कदम उठाया, जबकि कई अन्य देश भी राष्ट्रीय हित में वही कर रहे हैं जो भारत कर रहा है।
Created On :   7 Aug 2025 8:46 PM IST