Donald Trump on Pakistan: पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप की आई पहली प्रतिक्रिया, पाकिस्तान के लिए उमड़ा प्रेम, कहा - आई लव पाक

- अमेरिका पहुंचे पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसीम मुनीर
- व्हाइट हाउस में ट्रंप ने पाक आर्मी चीफ के साथ किया लंच
- पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप की आई पहली प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत के बाद पहली प्रतिक्रिया आई है। दरअसल ट्रंप ने पीएम मोदी के साथ भारत के पाकिस्तान के साथ सीजफायर को लेकर चर्चा की थी। इस पर अब अमेरिका के राष्ट्रपति की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा, "मैंने ही भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाया।"
पाकिस्तान के लिए उमड़ा ट्रंप का प्रेम
ट्रंप ने कहा, "आई लव पाकिस्तान। मैंने एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। वे एक शानदार व्यक्ति हैं। अब हम उनके साथ ट्रेड डील कर सकते हैं।" ट्रंप कई बार भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट खुद को दे चुके हैं, लेकिन भारत ने हर बार ट्रंप के दावों को खारिज किया है।
दरअसल, कनाडा में आयोजित जी7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। उन्होंने पाकिस्तान के साथ युद्ध रोकने में मध्यस्थता की भूमिका निभाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावे को खारिज करते किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान ने बिना किसी मध्यस्थता के अपनी सेनाओं के बीच सीधी बातचीत के बाद पिछले महीने सैन्य कार्रवाई रोकी थी।
पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर साफ किया रुख
पीएम मोदी ने साफ तौर पर कहा कि भारत मध्यस्थता स्वीकार नहीं करता है और न कभी स्वीकार करेगा। उन्होंने कहा कि इस्लामाबाद के अनुरोध पर सैन्य कार्रवाई रोकने पर भारत और पाकिस्तान की सेनाओं के बीच बातचीत शुरू हुई थी।
भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा सबसे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 10 मई 2025 को की थी। इसके बाद से ट्रंप दावा करते आ रहे हैं कि उन्होंने जंग रोकने पर सहमत न होने पर दोनों देशों के साथ व्यापार रोकने की धमकी देकर संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थता की।
मोदी और ट्रंप का जी7 शिखर सम्मेलन से इतर मुलाकात का कार्यक्रम था, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति के शिखर सम्मेलन से समय से चले जाने के कारण यह बैठक नहीं हो पायी। इसी वजह से दोनों नेताओं ने फोन पर बातचीत की, जिसमें भारत और पाकिस्तान के बीच सात से 10 मई के बीच हुए सैन्य संघर्ष पर प्रमुखता से बात की गयी।
Created On : 19 Jun 2025 12:58 AM IST