IPL 2025: बेकार गई राहुल की मेहनत, शुभमन-सुदर्शन के तूफान में उड़ी DC, GT ने घर में घुसकर 10 विकेटों से रौंदा

बेकार गई राहुल की मेहनत, शुभमन-सुदर्शन के तूफान में उड़ी DC, GT ने घर में घुसकर 10 विकेटों से रौंदा
  • IPL 2025 के 60वें मैच में आमने-सामने थे DC और GT
  • GT ने DC को घर में घुसकर 10 विकेटों से रौंदा
  • गुजरात के लिए कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने दिलाई जीत

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस ने 10 विकेटों से जीत हासिल की। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम पर घरेलू टीम के खिलाफ खेले गए इस मैच में गुजरात को 200 रनों का टारगेट मिला था। इसके जवाब में कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की सलामी जोड़ी ने टीम को जीत दिलाई। 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर साई सुदर्शन ने छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई।

अरुण जेटली स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम के लिए 112 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली। इनकी इस दमदार सेंचुरी के बदौलत दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने गुजरात टाइटंस के सामने 200 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा कर सकी थी। दूसरी पारी की शुरुआत के पहले तो ऐसा लग रहा था कि राहुल के कहर के आगे गुजरात ढ़ेर हो जाएगी।

लेकिन इसके जवाब में उतरे गुजरात टाइटंस की सलामी जोड़ी की मनशा तो कुछ और ही थी। टीम के लिए कप्तान शुभमन गिल ओपनर साई सुदर्शन के साथ पारी की शुरुआत करने उतरे थे। दोनों ने मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों को जमकर धोया। दोनों ने मिलकर टीम के लिए जिताऊ साझेदारी की। इस दौरान सुदर्शन ने टीम के लिए 108 रन तो गिल ने 93 रनों की कप्तानी पारी खेली। नतीजन दिल्ली कैपिटल्स को राहुल के शतक के बावजूद अपने होमग्राउंड पर 10 विकेटों से हार का सामना करना पड़ा।

Created On :   18 May 2025 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story