IPL 2025: 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरु हुआ था रोमांचक खेलों का दौर, बारिश ने फेरा पानी, रद्द हुआ RCB-KKR के बीच मुकाबला

1 हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरु हुआ था रोमांचक खेलों का दौर, बारिश ने फेरा पानी, रद्द हुआ RCB-KKR के बीच मुकाबला
  • IPL 2025 के 58वें मैच में आमने-सामने थे RCB और KKR
  • 1 हफ्ते के ब्रेक के बाद शुरु हुआ था रोमांचक खेलों का दौर
  • बारिश की वजह से रद्द हुआ RCB-KKR के बीच मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत-पाक तनाव के चलते 1 सप्ताह के ब्रेक के बाद आज यानी शुक्रवार को आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत हुई थी। सीजन के 58वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने थे। बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले जा रहे इस मैच में बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका। काफी देर तक बारिश रुकने के इंतजार के बावजूद खेल की शुरुआत नहीं हो सकी। अंततः मैच को रद्द करने का फैसला किया गया। मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों के बीच 1-1 अंक बांट दिए गए।

एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा ये मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी महत्वपूर्ण था। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर टीम इस मैच में जीतने में सफल रहती तो वह प्लेऑफ की रेस में बनी रह सकती थी। लेकिन रद्द होने के बाद और खाते में 1 पॉइंट जुड़ने के बावजूद उनका इस साल फाइनल खेलने का सपना चकनाचूर हो गया। बता दें, मौजूदा सीजन में केकेआर ने अब तक कुल 13 मैच खेले हैं जिनमें उन्हें 5 मौकों पर जीत हासिल हुई है। 5 मैचों जीत के बाद उनके खाते में 12 पॉइंट है। अब अगर टीम लीग स्टेज के अपने आखिरी मैच में जीत भी जाती है तब भी उनके खाते में 14 पॉइंट ही रहेंगे जो कि उन्हें प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा सकेंगे।

वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच के रद्द होने के बावजूद प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के काफी करीब पहुंच गई है। इस मैच के बाद आरसीबी के खाते में 17 अंक हो गए हैं। इसी के साथ उन्होंने पॉइंट्स टेबल के टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है। बता दें, आईपीएल के इतिहास में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर साल 2016 के बाद से आरसीबी कभी भी कोलकाता नाइट राइडर्स पर जीत हासिल नहीं कर सकी है। इस मैच में आरसीबी ये सिलसिला समाप्त करना चाहती थी लेकिन बारिश ने उनके इस मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Created On :   17 May 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story