IPL 2025: बेकार गई पराग की 95 रनों की कप्तानी पारी, अंतिम गेंद तक चले मैच में KKR ने 1 रन से दर्ज की जीत

बेकार गई पराग की 95 रनों की कप्तानी पारी, अंतिम गेंद तक चले मैच में KKR ने 1 रन से दर्ज की जीत
  • अंतिम गेंद तक चले मैच में KKR ने 1 रन से दर्ज की जीत
  • बेकार गई पराग की 95 रनों की कप्तानी पारी
  • कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला गया था मुकाबला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 में आज यानी रविवार 4 अप्रैल को डबल हेडर मैचों का आयोज किया गया था। दिन के पहले और सीजन के 53वें मैच में गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन में खेले गए इस रोमांचक मैच में केकेआर ने 1 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए घरेलू टीम ने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने आखिरी गेंद तक पीछा किया लेकिन निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेटों के नुकसान पर टीम केवल 205 रन ही जोड़ सकी। इस हार के साथ ही टीम का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना भी टूट गया।

ईडन गार्डन में खेले गए इस मैच में घरेलू टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 207 रनों का बड़ा टारगेट दिया था। इसके जवाब में मैदान में उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने केवल 8 रनों के स्कोर पर अपने दो बल्लेबाजों के विकेट गंवा चुकी थी। इस दौरान 14 साल के वैभव सूर्यवंशी 4 रन तो डेब्यूटेंट कुणाल सिंह राठौड़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए थे।

टारगेट का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स काफी मुश्किलों में आ गई थी क्योंकि उन्होंने 71 रनों के स्कोर पर अपने आधे बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, इस दौरान कप्तान रियान पराग ने पारी को संभाल कर रखा। उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 95 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन दूसरी छोर से ज्यादा साथ ना मिल पाने की वजह से वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे।

Created On :   4 May 2025 7:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story