IPL 2025: पहले बल्लेबाजों ने मचाई तबाही, फिर गेंदबाजों ने बरपाया कहर, RR पर MI ने 100 रनों से जीत हासिल कर समाप्त किया 13 सालों का सूखा

- MI ने RR को 100 रनों से दी मात
- MI के लिए रोहित-रिकल्टन की जोड़ी ने की 116 रनों की शतकीय साझेदारी
- 13 सालों बाद सावाई मानसिंह स्टेडियम पर जीती MI
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने थे। जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर गुरुवार को खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने 100 रनों से जीत हासिल की। मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 218 रनों का टारगेट खड़ा किया था। लेकिन इस लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम महज 117 रनों पर ढ़ेर हो गई। मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही। उन्होंने राजस्थान की पूरी टीम को इतने छोटे स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। टीम ने इस जीत के साथ ही अपने 13 सालों के सूखे को भी खत्म कर दिया है।
बता दें, मुंबई इंडियंस ने 13 सालों बाद जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर जीत हासिल की है। टीम ने आखिरी बार साल 2012 में इस मैदान पर कोई मैच जीता था। गुरुवार को खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स के सामने रोहित-रिकल्टन की 116 रनों और हार्दिक-सूर्या की 94 रनों की पार्टनरशिप के बदौलत 218 रनों का बड़ा टारगेट खड़ा किया था। इस दौरान रायन रिकल्टन ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 61 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
जब इस लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान रॉयल्स की टीम मैदान में उतरी तब उन्हें मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने जमकर परेशान किया। इस दौरान पहले ओवर में दीपक चाहर ने पिछले मैच में बल्ले से धूम मचाने वाले वैभव सूर्यवंशी को शून्य पर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया था। घरेलू टीम ने पॉवर प्ले में ही अपने 5 बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए थे। मैच में टीम के लिए सबसे ज्यादा 30 रन जोफ्रा आर्चर के बल्ले से निकले थे। इनके अलावा कोई दूसरा बल्लेबाज 20 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं कर सका।
मुंबई इंडियंस की इस शानदार जीत में गेंदबाजों की अहम भूमिका रही थी। बतौर इंपैक्ट प्लेयर मैदान में उतरे कर्ण शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए टीम को 3 सफलताएं दिलाई थी। इनके अलावा तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने भी 3 विकेट झटके थे। वहीं, जसप्रीत बुमराह ने 1 तो हार्दिक और दीपक ने 1-1 शिकार किए थे।
Created On :   1 May 2025 11:10 PM IST