IPL 2025: प्रभसिमरन के आगे फिकी पड़ गई आयुष बडोनी की अर्धशतकीय पारी, PBKS ने 37 रनों से मारी बाजी

- PBKS ने 37 रनों से LSG को दी मात
- PBKS के लिए प्रभसिमरन सिंह ने खेली थी 91 रनों की तूफानी पारी
- टारगेट का पीछा करते हुए आयुष ने LSG के लिए बनाए 74 रन
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 54वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने 37 रनों से जीत हासिल की। धर्मशाला के एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेटों के नुकसान पर 237 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेटों के नुकसान पर 199 रन ही जोड़ सकी।
Match 54. Punjab Kings Won by 37 Run(s) https://t.co/YuAePC273s #PBKSvLSG #TATAIPL #IPL2025
— IndianPremierLeague (@IPL) May 4, 2025
मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत भले ही ठीक नहीं रही हो लेकिन सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह की 91 रनों की तूफानी पारी और श्रेयस अय्यर की 45 रनों की कप्तानी पारी के बदौलत टीम ने 236 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इनके अलावा शशांक सिंह ने भी नाबाद रहकर टीम के खाते में 33 रनों का योगदान दिया था।
जब लखनऊ की टीम इस टारगेट का पीछा करने उतरी तब उनकी भी शुरुआत कुछ अच्छी नहीं रही थी। टीम ने पॉवर प्ले में ही अपने शुरुआती तीन बल्लेबाजों विकेट गंवा दिए थे। लेकिन इसके बाद आयुष बडोनी ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम की पारी को आगे बढ़ाया लेकिन दूसरी छोर से साथ ना मिल पाने की वजह से वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे। उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 40 गेंदों में 5 छक्के और इतने ही चौकों की मदद से 74 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली थी।
Created On :   4 May 2025 11:17 PM IST