IPL 2025: अभिषेक-क्लासेन की आंधी में उड़ी LSG, SRH ने घरेलू मैदान पर 6 विकेटों से धोया

- IPL 2025 के 61वें मैच में आमने-सामने थे LSG और SRH
- SRH ने 6 विकेटों से दर्ज की जीत
- अभिषेक-क्लासेन ने SRH की जीत में निभाई अहम भूमिका
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के 61वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 विकेटों से जीत हासिल की। लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मैच में घरेलू टीम ने 206 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज 18.2 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली। टीम की इस शानदार जीत में अभिषेक शर्मा की अर्धशतकीय और क्लासेन की तूफानी पारी की अहम भूमिका रही थी।
लखनऊ के ईकाना स्टेडियम पर सोमवार को खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 206 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। जिसका पीछा करते हुए उन्होंने 10 गेंद शेष रहते ही बाजी मार ली। हालांकि, मैच में टीम की शुरुआत कुछ ठीक नहीं रही थी। इस दौरान पारी की शुरुआत करने उतरे अथर्व तावड़े महज 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। लेकिन इसके बाद सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने मिलकर टीम के लिए 82 रनों की साझेदारी कर टीम के स्कोर को काफी तेजी से बढ़ाया।
इस दौरान अभिषेक ने मात्र 20 गंदों में 59 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। टीम को अभिषेक-किशन की जोड़ी ने महज 7 ओवरों में ही 98 रनों के स्कोर तक पहुंचा दिया था। हालांकि, किशन इस दौरान 35 रन बनाकर दिग्वेश राठी के शिकार हो गए थे। लेकिन इसके बाद घातक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्रीज पर उतर टीम के लिए काफी तेजी से रन बटोरे और जीत के करीब ले गए। बता दें, क्लासेन ने टीम के लिए 28 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 48 रन बनाए थे।
Created On :   19 May 2025 11:31 PM IST