Kapil Sharma Cafe Firing: कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर आतंकियों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, जानें क्यों नाराज था आरोपी?

- कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर हुई फायरिंग
- आतंकी हरजीत ने ली जिम्मेदारी
- कपिल शर्मा की कुछ टिप्पणियों से नाराज था आरोपी
गिन्नी शर्मा ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था वीडियो
मालूम हो कि इन दिनों कपिल शर्मा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीजन को लेकर चर्चा में है। हाल ही में कपिल शर्मा ने कनाडा में अपना एक कैफे खोला था। जिसकी सॉफ्टलॉन्चिंग में कपिल शर्मा भी शामिल हुए थे। दरअसल, कुछ दिनों पहले कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने भी कैफे का एक वीडियो शेयर की थी। उन्होंने इस रेस्टोरेंट में आने वाले लोगों का धन्यवाद किया था। हालांकि, अब कपिल के इसी कैफे पर कनाडा के एक आतंकी ने फायरिंग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सोशल मीडिया एक्स पर इस फायरिंग का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
आतंकी हरमीत सिंह ने ली हमले की जिम्मेदारी
गौरतलब है कि कनाडा में रहने वाला खालिस्तानी आतंकी हरमीत सिंह कपिल शर्मा के कुछ बयानों से नाराज था और उसने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। हाल ही में कपिल शर्मा ने इस कैफे को खोला है और अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ इसे चलाना शुरू किया था। बीते दिनों कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी ने इस कैफा का एक वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो में कैफे का लग्जरी लुक सामने आया था। इस रेस्टोरेंट के बाद फिल्मी सितारों ने उन्हें बधाई दी थी। कॉमेडियन कीकू शारदा ने भी इस पोस्ट पर कमेंट कर गिन्नी को नए कैफे की बधाई दी थी।
बता दें कि कपिल शर्मा अब भारत के बाहर विदेशों में भी स्टार माने जाते हैं। भारत समेत पूरी दुनिया के कई देशों में कपिल शर्मा के चहेते फैन्स रहते हैं। इतना ही नहीं अक्सर ही कपिल शर्मा को भी इन देशों में शो के लिए बुलाते रहते हैं। कनाडा में भी कपिल शर्मा कई शो कर चुके हैं। इसी के चलते यहां कपिल ने अपना रेस्टोरेंट खोला था।
Created On :   10 July 2025 6:46 PM IST