भारत की 27% महिलाएं है इस कैंसर से पीड़ित, जानिए कैसे है इलाज संभव

27% of Indias women suffer from this cancer, know its treatment
 भारत की 27% महिलाएं है इस कैंसर से पीड़ित, जानिए कैसे है इलाज संभव
 भारत की 27% महिलाएं है इस कैंसर से पीड़ित, जानिए कैसे है इलाज संभव

डिजिटल डेस्क । भारत में महिलाओं कैंसर अब जैसे आम सा हो गया है। हम ना जाने कितने लोगों के बारे में सुन चुके होंगे कि फलां महिला को कैंसर हो गया। जब भी इस तरह की कोई खबर हमारे कानों में पड़ती है तो हम सन्न रह जाते है और सोचने लगते है कि क्या कैंसर इतनी आम हो गई है किसी को भी हो जाए। हाल ही में जब एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की कैंसर की खबर सामने आई तो लोग यही सोचने लगे जो सेलिब्रिटीज अपनी सेहत और खान-पान को लेकर सतर्कता बरतते हैं अगर उन्हें कैसर हो सकता है तो किसी को भी ये घातक बीमारी हो सकती है। दरअसल ये सच है कि कैंसर किसी को भी हो सकता है और बदलते वक्त और लाइफस्टाइल में खान पान के बाद इस बीमारी ने अपने पैर और भी ज्यादा पसार लिए हैं।एक स्टडी में सामने आया है कि भारत की 27% महिलाएं कैंसर से पीड़ित हैं, जिसमें स्तन कैंसर सबसे आम है। कैंसर से पीड़ित इन रोगियों में से लगभग 70% महिलाओं को कीमोथेरेपी से कोई लाभ नहीं पहुंचा है। जिन 30% महिलाओं को कीमोथेरेपी का लाभ मिला, उनके लिए ये जीवनरक्षक साबित हुआ है।

 

 

Created On :   7 Aug 2018 10:11 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story