इन 5 टिप्स से अपनी मां को बिना गिफ्ट्स के कराइए स्पेशल फील

5 Tips To Make Your Mother Special In Favor Of Gifts Without Gift
इन 5 टिप्स से अपनी मां को बिना गिफ्ट्स के कराइए स्पेशल फील
इन 5 टिप्स से अपनी मां को बिना गिफ्ट्स के कराइए स्पेशल फील


डिजिटल डेस्क । इस रविवार को मदर्स डे है ये दिन मई महीने के दूसरे संडे को मनाया जाता है। इस बार यह 13 मई को है। इसकी शुरुआत सबसे पहले ग्रीस में हुई थी।ये दिन खास तौर पर मां को समर्पित है। मां अपने बच्चों को बेपनाह प्यार करती है उसी तरह बच्चे भी अपनी मां से बेहद प्यार करते हैं और उन्हें सम्मान देते है, लेकिन इस दिन मां को आप खास तौर पर स्पेशल फील करा सकते हैं। सभी बच्चे अपनी-अपनी मॉम को गिफ्ट देने की तैयारियों में जुटे है। मदर्स डे को स्पेशल बनाने के लिए हर कोई अपनी तरफ से बच्चे काफी मेहनत कर रहा है। बच्चे अपनी तैयारियों में अक्सर फादर्स को भी इनवॉल्व कर लेते हैं। गिफ्ट्स के अलावा और भी बहुत कुछ है जो आप अपनी मां के लिए कर सकते हैं। आइए जानते हैं कुछ टिप्स जिनके जरिए आप अपनी मां को स्पेशल फील करा सकते हैं। 

 

 

- इस दिन आप अपनी मां को उनका फेवरेट खाना बनाकर या ऑर्डर कर खिला सकते है। अगर चाहें तो उन्हें किसी होटल में भी डिनर कराने ले जा सकते हैं।

- अगर आपकी मां को फिल्म देखना पसंद है तो आज परिवार के साथ मिलकर किसी मूवी का प्लान बनाएं।

 

 

- आज का दिन बहुत खास है आप इसे और खास बनाने के लिए पहले से ही एक वीडियो बना सकते है। जिसमें आप सभी लोग अपनी मां के साथ गुजारी अभी तक की सबसे प्यारी याद को उस वीडियो के द्वारा बता सकते हैं। उनका शुक्रिया कर सकते हैं।

- सबसे अच्छा गिफ्ट तो मां के लिए यह हो सकता है कि आप उनके साथ समय बिताएं। आज के दिन आप पूरा समय अपनी मां को दें उनको शॉपिंग पर ले जाएं।

 

 

- आप उनके लिए कोई गाना गा सकते हैं या कोई कविता लिख सकते हैं। अगर ये नहीं कर सकते हैं तो आप उनके लिए कोई ग्रीटिंग कार्ड बना सकते हैं। उन्हें जरूर पसंद आएगा। 
 

Created On :   11 May 2018 12:31 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story