अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना तू सुधरबा ना हो रहा वायरल
- अभिनेत्री अक्षरा सिंह का नया गाना तू सुधरबा ना हो रहा वायरल
पटना/मुंबई, 12 सितंबर (आईएएनएस)। कल करें क्या, मैंने नहीं बुलाया जैसे सुपर हिट गाने के बाद भोजपुरी अभिनेत्री और गायिका अक्षरा सिंह ने एक और नया गाना तू सुधरबा ना ना रिलीज किया है, जो अब तेजी से वायरल होने लगा है।
अक्षरा ने यह गाना खुद अपने ऑफिशियल यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है, जिसे चार दिनों में 18¯50 लाख से भी अधिक लोग देख चुके हैं। अक्षरा का यह गाना उन दिलफेंक आशिकों के खिलाफ है, जो लड़कियों के साथ धोखा करते हैं, वे एक रिश्ते के प्रति वफादार नहीं होते।
गाना तू सुधरबा ना को अक्षरा सिंह ने खुद अपनी आवाज में रिकार्ड किया है। गाने का लिरिक्स श्याम देहाती का है, जबकि म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। छायांकन पंकज सोनी का है, जबकि पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।
अक्षरा अपने इस गाने को लेकर कहती हैं, यह गाना बेहद एंटरटेनिंग है। इसमें कुछ हकीकत है, कुछ फिक्शन है। यह गाना युवाओं को पसंद आ रही है, यही वजह है कि मेरे इस गाने को खूब पसंद किया जा रहा है।
अक्षरा सिंह पिछले दिनों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भी एक गाना गया था, जो खूब वायरल हुआ। अब यह गाना तू सुधरबा ना भी पहले दिन से वायरल हो रहा है।
एमएनपी/एसजीके
Created On :   12 Sept 2020 4:31 PM IST