अपनाएंगी यह टिप्स तो दूर हो जाएंगे होठों के आस-पास के डार्क सर्कल

Adopt these tips for turn away blackness and stains around the lips
अपनाएंगी यह टिप्स तो दूर हो जाएंगे होठों के आस-पास के डार्क सर्कल
अपनाएंगी यह टिप्स तो दूर हो जाएंगे होठों के आस-पास के डार्क सर्कल

डिजिटल डेस्क, भोपाल। होठों की खूबसूरती से चेहरे का आकर्षण बढ़ाती है। हर लड़की को होठों का रंग गुलाबी बना रहे बहुत पसंद होता है और हो भी क्यों ना, आखिर होठों का गुलाबी रंग ही तो लड़की की खूबसूरती में चार चांद लगा देता हैं, लेकिन ये गुलाबी रंग समय के साथ कम होने लगता है। वैसे क्या आप ये जानती हैं कि अपके होंठो का रंग आस-पास से काला या होंठों के दोनों कोरों पर गहरे रंग की लाइनें क्यों उभर आती है?। क्या आपके होठों के आस-पास का हिस्सा बाकी चेहरे की तुलना में दबे रंग का है जो बहुत ही भद्दा लगता है? 

आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है, होंठो के आस-पास दाग धब्बे विटामिन्स की कमी और कॉस्मेटिक की एलर्जी के कारण होते हैं। इसकी कई और वजहें भी हो सकती हैं जैसे होंठो की त्वचा आपके शरीर की त्वचा से बहुत ज्यादा नाजुक होती है। इस कारण आपके होठों के कोरों पर काले धब्बे हो जाते हैं। ज्यादातर लड़कियां होठों को सुंदर बनाए रखने के लिए कई तरह की लिपस्टिक का प्रयोग करती है, लेकिन कई लड़कियां ऐसी भी होती है जिन्हें लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं आता है। 

 

अगर आप को भी लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है तो आज आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आएं है जिनकी मदद से आप अपने होठों को बिना लिपस्टिक लगाए भी सुंदर बना सकती हैं। इस उपाय से आप दाग़-धब्बे और मुंह के चारों ओर के कालेपन को भी दूर कर सकती हैं।

1-बादाम चेहरे के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है। 1 चम्मच बादाम का पेस्ट और थोड़ा दूध मिलाकर लगाने से भी आपको राहत मिलेगी। कुछ दिन में ही काले धब्बों पर इसका असर आपको दिखने लगेगा।

2-स्ट्रॉबेरी व छिले हुए एप्रिकॉट को मसल कर पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को नियमित रुप से होठों के आस-पास के दाग-धब्बों पर लगाएं। कुछ ही दिनों में आपको असर दिखाई देने लगेगा, लेकिन ध्यान रखें कि इस मिश्रण को लगाने के 15 मिनट के अंदर ही धो लें।

3-होठों के गहरे रंग की लाइनें दाग-धब्बे दूर करने के लिए कच्चे चावलों को अच्छे से पीस कर तरबूज के रस में मिला लें और एक मास्क बनाएं। अब इस मास्क को होंटो पर और आस-पास के हिस्से पर लगाएं और पंद्रह मिनट बाद पानी से धो लें।

 

4-मुंह के आस-पास का हिस्सा सबसे जल्दी रूखा पड़ता है, इसलिए नियमित रूप से त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना न भूलें। सर्दियों में ख़ासतौर पर चेहरे के इस हिस्से को और होठों के किनारों को अच्छी तरह मॉइस्चराइज़ करें।

 

5-विटामिन सी वाली स्किन लाइटनिंग क्रीम का इस्तेमाल करें, या फिर से बाज़ार में मिलने वाले अच्छे स्पॉट करेक्टर क्रीम का भी प्रयोग कर सकती हैं।

 

6-थोड़ा सा स्‍कॉच पाइन तेल लेकर उसमें उसी मात्रा में बेजोइन, काब्रेउवा और टीट्री ऑयल तीनों को मिला लें। इसे लगाकर, ड्राई होने के लिए थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अंत में गुनगुने पानी से और एंटी-बैक्‍टीरियल साबुन से इसे साफ कर लें।

 

7-लहसुन खून में मौजूद बैक्‍टीरिया को कम करने के लिए जाना जाता है। अपने आहार में लहसुन के सेवन को बढ़ाने से आपको निश्चित रूप से फोर्डायस होठों की काली धारी और धब्बों को कम करने में मदद मिलेगी।  

Created On :   1 Nov 2017 2:18 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story