टैल्कम पाउडर का ऐसा इस्तेमाल जानकर हैरान रह जाएंगे आप

After knowing different uses of talcum powder You will be surprised
टैल्कम पाउडर का ऐसा इस्तेमाल जानकर हैरान रह जाएंगे आप
टैल्कम पाउडर का ऐसा इस्तेमाल जानकर हैरान रह जाएंगे आप


डिजिटल डेस्क । हल जब भी टीवी कमर्शियल्स में टैल्कम पाउटर की एडवर्टाइजमेंट देखते हैं तो यही सोचते हैं कि इन पाउडर का खुशू बढ़ाने के और गर्मियों में घमोरियां से राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इनका कोई और काम नहीं है, लेकिन आप में से बहुत कम महिलाओं को इस बात की जानकारी होगी कि टैल्कम पाउडर को मेकअप के टाइम भी यूज किया जा सकता है। टैल्कम पाउडर को मेकअप सेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे इस्तेमाल करने के और भी ऐसे तरीके जिनके बारे में शायद आप नहीं जानती होंगी। आइए जानते हैं वो नायाब तरीके जिसके बाद, टैल्कम पाउडर अहम जगह ले लेगा। 

 

Created On :   18 Jan 2018 8:34 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story