टैल्कम पाउडर का ऐसा इस्तेमाल जानकर हैरान रह जाएंगे आप
डिजिटल डेस्क । हल जब भी टीवी कमर्शियल्स में टैल्कम पाउटर की एडवर्टाइजमेंट देखते हैं तो यही सोचते हैं कि इन पाउडर का खुशू बढ़ाने के और गर्मियों में घमोरियां से राहत के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा इनका कोई और काम नहीं है, लेकिन आप में से बहुत कम महिलाओं को इस बात की जानकारी होगी कि टैल्कम पाउडर को मेकअप के टाइम भी यूज किया जा सकता है। टैल्कम पाउडर को मेकअप सेट करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इतना ही नहीं, इसे इस्तेमाल करने के और भी ऐसे तरीके जिनके बारे में शायद आप नहीं जानती होंगी। आइए जानते हैं वो नायाब तरीके जिसके बाद, टैल्कम पाउडर अहम जगह ले लेगा।
टैल्कम पाउडर शरीर से पसीने की दुर्गंध को खत्म करने का भी काम करता है और ताजगी महसूस कराता है। अगर, त्वचा में खुजली हो रही है, तो उसे दूर करने के लिए थोड़ा सा पाउडर लगा लें।
टैल्कम बेहतरीन ड्राई शैम्पू का भी काम करता है। अगर आप सिल्की बाल चाहती हैं, तो बालों की जड़ों पर थोड़ा-सा टैल्कम पाउडर छिड़क लें। यह अतिरिक्त तेल को अवशोषित कर लेगा और आपके बालों को सिल्की लुक देगा। ऐसा कर लेने के बाद बाल जरूर धो लें, हालांकि इसका इस्तेमाल नियमित रूप से न करें।
मेकअप बेस के तौर पर टैल्कम पाउडर का बेहतरीन इस्तेमाल हो सकता है। मेकअप के चिपचिपेपन और चेहरे के तैलीय लुक से बचने के लिए हल्का सा टैल्कम पाउडर लगा लें। यह आपके मेकअप को सेट करने में मदद करता है और चेहरे पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को सोख कर आपकी स्किन को एक डिफरेंट लुक देता है। अगर आप अपनी आईलैसेज को डिफरेंट लुक देना चाहती हैं, तो टैल्कम पाउडर इसके लिए बेस्ट ऑप्शन है। आईलैशेज पर मस्कारा अप्लाई करने से पहले थोड़ा-सा टैल्कम पाउडर लगा लें। इससे आपका आईलैसेज का मेकअप काफी लंबे टाइम तक बना रहेगा। लेकिन टैल्कम लगाते समय एक बात का ध्यान रखें कि लगाने से पहले आंखों को सही से बंद कर लिया जाए। अगर आप आंखे खोलकर टैल्कम लगाती हैं, तो आंखों में खुजली या किसी किस्म की समस्या हो सकती है और आपका आंखों का मेकअप खराब हो सकता है।
Created On :   18 Jan 2018 8:34 AM IST