इन आविष्कारों पर है सिर्फ महाआलसिओं का हक

ajab-gajab: Know about the most amazing inventions
इन आविष्कारों पर है सिर्फ महाआलसिओं का हक
इन आविष्कारों पर है सिर्फ महाआलसिओं का हक

डिजिटल डेस्क।  बहुत से ऐसे लोग हैं जो सर्दियों के मौसम का मजा रजाई में पड़े-पड़े ही लेते हैं. रात में जल्दी सो जाना और फिर सुबह देर तक सोते रहना। ये होती है आलसी लोगों की पहचान। बहुत से ऐसे लोग हैं, जिनमें आलस कूट-कूट कर भरा होता है, लेकिन आपको बता दें कि आलसी लोगों की एक खास बात ये होती है कि उन लोगों को आप अगर कोई कठिन काम देते हैं तो वो उसे करने का सबसे आसान तरीका ढूंढ़ निकालते हैं। हालांकि इनके लिए खाना बनाने से लेकर खाना तक एक बड़ा टास्क होता है, तो आज हम इन लोगों को कुछ नहीं कहेंगे क्योंकि आज हम इन लोगों के लिए कुछ ऐसी चीजें दिखा रहे हैं जो इनके आलसीपन को और बढ़ा देगा और मुझे लगता है कि इन सारी चीजों का आविष्कार किसी पक्के आलसी ने ही किया होगा। किसी और को ये आविष्कार पसंद आए न आए लेकिन आलसियों को ये आविष्कार बहुत ही पसंद आएंगे।

 

 

 

Created On :   6 Oct 2018 12:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story