कपड़े इम्प्रेशन के साथ-साथ आपको देते हैं मोटिवेशन

Along with impressions,clothes give you motivation and confidence
कपड़े इम्प्रेशन के साथ-साथ आपको देते हैं मोटिवेशन
कपड़े इम्प्रेशन के साथ-साथ आपको देते हैं मोटिवेशन

 

डिजिटल डेस्क । "फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन", ये आपने कई बार कहा होगा, सुना होगा और ट्राय भी कर के देखा होगा कि जो छवि एक बार बन गई उसे तोड़ना जरा मुश्किल होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फर्स्ट इम्प्रेशन आपकी बातों, बिहेवियर, जूते , घड़ी और एसेसरीज से ज्यादा आपके कपड़ों का पड़ता है। क्योंकि किसी की भी नजर सबसे पहले आपके कपड़ों पर ही पड़ती है। कपड़े आपकी पर्सनैलिटी को उभारने में जितना बड़ा रोल प्ले करते है ठीक उसी तरह कपड़े आपके मूड को भी तय करते हैं। आपने जिस तरह के कपड़े पहने होंगे, आपके कपड़े आपकी सेहत, मूड और कॉन्फिडेंस पर भी असर डालते हैं। अब साइंटिस्ट्स ने कपड़ों से संबंधित और भी कुछ बातों को पर स्टडी की है और कुछ इंट्रस्टिंग फैक्ट्स का पता लगाया है। आए जानते हैं कि किस तरह कपड़े आपके शरीर के साथ-साथ आपके दिमाग से जुड़े होते हैं।

 

Created On :   29 Jan 2018 8:25 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story