Brids में बढ़ा अनुष्का का नेचुरल बाइडल मेकअप का क्रेज
डिजिटल डेस्क। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन के साथ सात फेरे लिए। उनकी शादी और रिसेप्शन की फोटोज इंटरनेट और सोशल मीडिया पर छाईं हुई हैं। अनुष्का की ड्रेस, स्टाइल और मेकअप ने नई ब्रइड्स के लिए एक नया स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर दिया है। शादी का रोज पिंक लहंगा हो या रिसेप्शन में पहनी गई बनारसी साड़ी और गोल्डन लहंगा हो। तीनों ही आउटफिट्स की डिजाइनर्स और फैशन लवर्स खूब तारीफ कर रहे हैं। वहीं उनके मकअप ने तो लोगों का दिल ही जीत लिया है। अनुष्का ने शादी और दोनों रिसेप्शन पार्टीज में बेस मेकअप का इस्तेमाल किया था। जिसने लोगों को काफी इम्प्रेस और इन्सपायर किया है। अब लोग शादी पार्टियों में अब एकदम बेसिक मेकओवर को पसंद कर रहे हैं। अनुष्का ने जिस तरह से बेहद हल्के मेकअप को कैरी किया था, अब वो स्टाइल ट्रेंड कर रहा है। लोग फेक मेकओवर में कम दलचस्पी दिखा रहे हैं। लोगों को लगने लगा है कि मेकओवर से चेहरे के फीचर्स छुपाना सही नहीं है।
हैवी मेकअप हुआ आउट ऑफ ट्रेंड
अब मेकअप में बेस को हल्का रखकर गालों पर पारंपरिक लाली व होठों पर शेप के भीतर ही लिप कलर लगाया जा रहा है। इसके अलावा चेहरे के फीचर्स को कंसीलर की मदद से छुपाने का ट्रेंड खत्म हो गया है। अब ट्रांसपेरेंट मेकअप को तरजीह दी जा रही है। मेकओवर एक्सपर्ट नाजनीन का कहना है कि धीरे धीरे लोग हैवी मेकओवर से ऊब चुके है। अनुष्का की वेडिंग के बाद से लोगों को एक नया मेकओवर ट्रेंड मिल गया।
Brids अनुष्का मेकओवर की बढ़ी मांग
सेलिब्रिटी मेकओवर एक्सपर्ट मीनाक्षी दत्त के मुताबिक मेकअप में इतनी तकनीक आ गई है कि हर किसी को सपनों की राजकुमारी बनाया जा सकता है लेकिन लोग अब फिर से बेसिक की तरफ बढ़ रहे हैं। हाल ही में अनुष्का के मेकओवर ने इंडियन ही नहीं, ग्लोबल वे¨डग मेकओवर में नया ट्रेंड स्थापित कर दिया है। मेकओवर आर्टिस्ट सान्या के मुताबिक अब लोग ब्राइडल बु¨कग में भी बेसिक मेकओवर की मांग कर रहे हैं।
नेचुरल मेकओर फैशन में लौटा
नेचुरल मेकओर का ट्रेंड वापस लौट आया है। अक्सर ससुराल में कुछ युवतियों को नकारात्मक कमेंट सुनने को मिल जाते हैं कि शादी में तो वो बिलकुल अलग थी और उन्होंने अपनी असलियत छुपाई हैं। अब युवतियां चाहती हैं कि वो जो हैं वहीं रहना चाहती हैं। लोग अब स्किन टोन को भी नेचुरल रखना चाहते हैं। अब वो हैवी गिल्टरी मेकअप का क्रेज खत्म होता जा रहा है। अब अनुष्का के वेडिंग मेकओवर को देखकर लड़किया इसे काफी इनपायर हुई हैं और उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ा है।
Created On :   28 Dec 2017 9:50 AM IST