इन बॉडी पार्ट्स में लगाएं परफ्यूम, देर तक बनी रहेगी खूशबू 

इन बॉडी पार्ट्स में लगाएं परफ्यूम, देर तक बनी रहेगी खूशबू 


 

डिजिटल डेस्क । कई बार ऐसा होता है कि आप महंगे परफ्यूम और डियो लगाते है, लेकिन फिर भी वो महक और खुशबू ज्यादा देर नहीं टिकती है। ऐसे में आप परफ्यूम को कोसते है, लेकिन कभी सोचा है कि ऐसा क्यों होता है? असल में गलती उन महंगे परफ्यूम की नहीं है, गलती तो आपकी है जो इन परफ्यूम को ठीक से लगा नहीं पा रहे हैं। परफ्यूम लगाते समय शरीर के अंग भी मायने रखते हैं। कुछ हिस्से में परफ्यूम लगाने से ज्यादा देर तक महक आती है। कारण ये होता है कि इन अंगों से शरीर की गर्मी निकलती है और महक देर तक रहती है। आइए आज जानते हैं कि शरीर के किन हिस्सों में परफ्यूम लगाने से खुशबू ज्यादा आएगी और ज्यादा देर तक टिकेगी।

 

नाभि

नाभि शरीर के गर्म हिस्सों में से एक है इसलिए यहां अगर आप परफ्यूम लगाते हैं तो देर तक महक रहेगी। अमेरिका की टीवी ऐक्ट्रेस लिव टाइलर ने भी बताया कि वह इस नुस्खे को आजमाती हैं। कुछ सालों पहले उन्होंने एक अग्रणी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था जिसमें कहा था, "मैं कुछ बूंदें अपनी अंगुलियों पर लगाती हूं और कुछ अंडरआर्म्स और नाभि में।

 

 

बाल

 

चूंकि बाल हमारे शरीर के टॉप में रहता है इसलिए यह खुशबू का बेहतरीन वाहक माना जाता है। थोड़ा सा अपना पसंदीदा परफ्यूम बालों में डालें। देर तक और दूर तक महक जाएगी। 

 

 

कानों के पीछे

 

कानों की पीछे की नसें स्किन के काफी करीब होती हैं और इसलिए खुशबू को फैलाने में ज्यादा असरदार साबित होती हैं।

 

कोहनी के अंदर

 

क्या आपने कभी कोहनी के अंदर पसीने की थोड़ी सी बूंदें देखी हैं? शरीर के इस हिस्से में पैदा गर्मी के कारण पसीना निकलता है और यही गर्मी आपके परफ्यूम की महक को असरदार बनाने का काम करती है। 

 

 

घुटने

 

कोहनियों की तरह ही घुटने के पिछले हिस्से में भी काफी पसीना निकलता है और यहां परफ्यूम लगाने से खूब महक आएगी।

 

 

 

Created On :   10 April 2018 9:27 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story