गद्दा खरीदने जा रहे हैं? तो रखें इन बातों का खयाल

Are you going to buy a mattress? So keep in mind these things
गद्दा खरीदने जा रहे हैं? तो रखें इन बातों का खयाल
गद्दा खरीदने जा रहे हैं? तो रखें इन बातों का खयाल

डिजिटल डेस्क,भोपाल। बेड पर गद्दा होना कोई अजूबा नहीं है। ये हर घर में होती है। गरीब से गरीब शख्स अपनी चार पाई पर गद्दा जरूर रखता है। फिर चाहे वो पतला ही क्यों ना हो, तो अमीरों के गद्दे भी उनके कंफर्ट के हिसाब से होते है। जितना अमीर शख्स गद्दे उतने ही महंगे होते हैं। गद्दे चाहे जैसे भी नींद सभी आती है जब वो आपकी बॉडी पॉश्चर के मुताबिक हो, अगर गद्दा अपके शरीर के मुताबिक ना हो तो आपको महंगे से महंगे गद्दे पर नींद नहीं आएगी, इसलिए गद्दा कैसा खरीदा जाए ये जानना बहुत जरूरी है। आज हम आपको गद्दा खरीदने का सही तरीका बताएंगे जिससे आप चैन की नींद सो सकें।

नरमाई और आकार

नरमाई, आधार और आकार गद्दे से संबंधित तीन महत्वपूर्ण बाते हैं। भारत में अधिकांश ग्राहक गद्दे की कीमत को अन्य बातों से ज्यादा प्राथमिकता देते हैं और बाद में परेशान होते हैं।

खरीदने से पहले आजमा कर देखें 

एक बार जब आप किसी गद्दे को खरीदने का मन बना चुके हैं, तो उस पर कम से कम 10 से 15 मिनट तक लेटकर देखें। इससे आपको पता चलेगा कि वह कितना आरामदायक है। महंगा गद्दा खरीदने में जल्दबाजी न करें और अपनी खरीदारी केवल सेल्समैन की बातों में आकर न करें। जांच लें कि गद्दा सख्त,स्टाइलिश है और तकिए के साथ है। ये सभी ब्रांड ऑफर करते हैं। किसी मामूली चीज के साथ भी समझौता न करें।

ये भी पढ़ें-सुबह सबसे पहले उठ कर ये काम करते हैं लोग

अच्छी दुकान से ही खरीदें गद्दा

डिपार्टमेंटल स्टोर्स से खरीदने से बचें। किसी गद्दे की दुकान पर बिक्री करने वाले लोग आमतौर पर अधिक प्रशिक्षित और जानकार होते हैं, ताकि वे आपको सही गद्दे का चुनाव करने में मदद कर सकें।

वारंटी की जांच करें

एक अच्छे गद्दे की न्यूनतम 10 साल का "पूर्ण" रिप्लेसमेंट या "नॉन-प्रॉरेटेड वारंटी" होगी।

पुराना गद्दा जल्द ही बदलें 

अगर आपकी नींद में परेशानी हो रही है तो हो सकता है कि समस्या आपके गद्दे में हो। गद्दे का पुराना हो जाना भी एक कारण हो सकता है। एक निश्चित समय के बाद गद्दों में पहले जैसा आराम देने की क्वालिटी नहीं रह जाती है। इस समय आपको अपने शरीर को और अधिक परेशानियों से बचाने के लिए अपना गद्दे बदल लेना चाहिए।
 

Created On :   24 Sept 2017 12:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story