पेशेंट पर खतरे का सही अनुमान लगाएगी यह तकनीक

Artificial intelligence program to estimate patient health status
पेशेंट पर खतरे का सही अनुमान लगाएगी यह तकनीक
पेशेंट पर खतरे का सही अनुमान लगाएगी यह तकनीक

टीम डिजिटल, सिडनी. ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने ऐसी तकनीक ईजाद की है जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्रोग्राम यानी महज अंगों की छवि के विश्लेषण के आधार पर 69 फीसदी सटीक अनुमान लगा सकता है कि रोगी की कब मौत होगी.

ऑस्ट्रेलिया की एडिलेड यूनिवर्सिटी के रेडियोलाजिस्ट ल्यूक ओकडेन-रेनर ने कहा कि रोगी के भविष्य के बारे में पूर्वानुमान डॉक्टरों के लिए उपयोगी हो सकता है. इससे वे रोगी के उपचार को प्रभावी बनाने में सक्षम हो सकते हैं. जर्नल साइंटिफिक रिपोर्ट के अनुसार, शोधकर्ताओं की टीम ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से 48 रोगियों के सीने की चिकित्सकीय छवियों का विश्लेषण किया.

कंप्यूटर आधारित इस विश्लेषण में 69 फीसदी सटीकता के साथ यह अनुमान लगाया गया कि किस रोगी की पांच साल के अंदर मौत हो जाएगी. हालांकि शोधकर्ता यह सटीक पहचान नहीं कर सके कि कंप्यूटर सिस्टम ने अनुमान के लिए छवियों में किन चीजों पर गौर किया.

इसने एम्फिसीम और हार्ट फेल होने जैसे गंभीर मामलों में काफी हद तक सही अनुमान लगाया. शोधकर्ता अब इस तकनीक को दूसरी स्थितियों जैसे हार्ट अटैक में आजमाने की तैयारी कर रहे हैं. ओकडेन-रेनर ने कहा, "हमारे शोध से गंभीर रोगों की प्रारंभिक अवस्था में पहचान और उसके उपचार की राह आसान हो सकती है."

Created On :   4 Jun 2017 11:44 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story