महीने के आख़िर में खाली हो जाता है अकाउंट, तो जान लें ये सेविंग टिप्स

At the end of month account becomes empty, so know this tips
महीने के आख़िर में खाली हो जाता है अकाउंट, तो जान लें ये सेविंग टिप्स
महीने के आख़िर में खाली हो जाता है अकाउंट, तो जान लें ये सेविंग टिप्स

डिजिटल डेस्क। कहते हैं कि पैसा हो तो मुश्किल और न हो तो मुश्किल क्योंकि दोंनो ही सूरत में आपको सेविंग पर काफी ध्यान देना पढ़ता है। यदि आप बैचलर है तो सेविंग करने का मतलब किसी पहाड़ को तोड़ने जैसा काम हो जाता है। पैसा तो लगभग हर व्यक्ति कमा लेता है लेकिन उस पैसे को किस तरह से प्रयोग में लाना है यह हर किसी को नहीं आता है क्योंकि हमें अपने भविष्य की जरूरतों के लिए अपने पैसों की बचत करना जरुरी होता है। जिसके लिए कई लोग तो अपने पैसों की बचत आराम से कर लेते हैं और कई लोगों को इसके बारे में नहीं पता होता कि वह अपने पैसों की बचत किस प्रकार से करेंगे। इसलिए हम आपको पैसे बचाने की कुछ ऐसी टिप्स बताते हैं जिससे कि आप जान सकेंगे कि अपने खर्चे निकालने के बाद अपने पैसों की बचत को आप किस प्रकार करें, किस तरह से वह पैसा अपने पास सेव कर पाएंगे जिससे कि भविष्य की सभी योजनाओं व जरूरतों को पूरा कर सकें। 


बेमतलब की पार्टी करने से बचें
ऐसे दोस्तों के साथ पार्टी करने से बचें जो फिज़ूलखर्ची में यकीन रखते हैं और जिन्हें पैसे की अहमियत न हो। ऐसे लोगों से दूरी बनाएं ताकि महीने के अंत में आपको ये अफसोस ना हो कि काश बेमतलब की पार्टी न की होती तो अच्छा होता। इसके साथ ही टैक्स सिस्टम को समझने की कोशिश करें। किसी सीए, दोस्त या पापा के फाइनेंशियल एडवाइज़र को अपने पैसे के देखभाल के लिए कहना या उनकी मदद लेना आगे चलकर आपके लिए फायदे को सौदा नहीं होगा। 

सबसे पहले बिलों का भुगतान करें
सैलरी आते ही सबसे पहले अपने बिल्स का पेमेंट कर दें। इससे पहले कि पार्टी और शॉपिंग में आपकी महीने की आधी सैलरी स्वाहा हो जाए। कुछ पैसे अलग रखें, अगर आपको लगता है कि आपको सैलरी का कुछ हिस्सा सेव करना चाहिए तो तुंरत इस पर अमल करना शुरु कर दें, आज से ही इसकी शुरुआत कर दें। 

सस्ती डेट प्लान करें
अपनी गर्लफ़्रैंड के साथ डेट पर जाने से पहले तय कर लें कि आपको कहां जाना है और कितना ख़र्च करना है, ताकि आपको आनन-फ़ानन में एक्स्ट्रा पैसे न खर्च करने पड़ें।

जरुरी शॉपिंग करें
हम जानते हैं कि शॉपिंग करना सबको पसंद होता है आपको भी होगा, लेकिन यहां आपको ये बात समझनी होगी कि जो भी चीज़ अच्छी लग जाए उसको खरीदने की बजाए शॉपिंग करते वक्त केवल वही चीज़ खरीदें, जिसकी आपको सच में ज़रूरत है।

पब्लिक ट्रांसपोर्ट यूज़ करें
जितना हो सके उतना कहीं आने-जाने या ऑफ़िस जाने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें, न कि कैब का। इससे आपके पैसे तो बचेंगे ही साथ ही आप फ़िट भी रहेंगे।

घर का खाना खाने की आदत डालें
हमेशा बाहर का खाना खाने या ऑर्डर करने से बचें, क्योंकि घर का खाना न सिर्फ़ आपके पैसे बचाएगा, बल्कि आपको स्वस्थ भी रखेगा।

इन्वेस्टमेंट की शुरुआत करें
अपनी सैलरी का कुछ हिस्सा इन्वेस्ट करना शुरू कर दें। भले ही आप शुरुआत थोड़े से ही करें लेकिन करें ज़रूर। जब उस इन्वेस्टमेंट का आपको रिटर्न मिलेगा, तब आप खुद को ही बार-बार थैंक यू बोलेंगे ।

हर हफ़्ते आप थोड़ा-थोड़ा बचाएं
पैसे बचाने के लिए सबसे पहले एक टारगेट भी दें खुद को, जैसे हर हफ़्ते आपको कुछ भी करके कुछ पैसे बचाने हैं। जब आप हर हफ़्ते थोड़ा-थोड़ा बचाएंगे तो महीने के आखिर में आपको किसी से पैसे मांगने की ज़रूरत नहीं पड़ेंगे।

 

Created On :   27 Jan 2019 4:06 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story