बेकिंग सोडा फेस मास्क से ऐसे लाएं अपने चेहरे पर नई निखार

baking soda face pack benefits for your sensitive and dry skin
बेकिंग सोडा फेस मास्क से ऐसे लाएं अपने चेहरे पर नई निखार
बेकिंग सोडा फेस मास्क से ऐसे लाएं अपने चेहरे पर नई निखार

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बेकिंग सोडा जिसके बारे में आपने सुना होगा कि इसका इस्तेमाल खाने की कुछ खास चीजों को बनाने में किया जाता है। बेकिंग सोडे को किचन के अलावा भी कई कामों के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इससे बालों की सफाई के लिए शैम्पू की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा बेकिंग सोडा का एक इस्तेमाल आप अपने चेहरे पर भी कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके चेहरे में एक अलग ही रौनक आ जाएगी।  

 

कील मुहासों से मिलेगी निजात

बेकिंग सोडा से फेस मास्क बना कर आप इससे अपने कील-मुहासों से भी निजात पा सकते हैं। इसमें भरपूर मात्रा में सोडियम बीकार्बोनट पाया जाता है। जो आपके चेहरे पर से ब्लैक हेड्स निकाल देता है, जिससे आपकी सूरत पर एक अलग निखार आ जाता है। बेकिंग सोडा में भरपूर मात्रा में नेचुरल एंटीबॉयोटिक पाया जाता है। जो आपको स्किन संबंधी हर समस्या से छुटकारा दिला देता है। 

 

कैसे करता है चेहरे पर काम

बेकिंग सोडा में पाया जाने वाला एंटी-इंफ्लामेट्री पोर्स को खोल देता है। यह ऑयली स्किन से ऑयल को बाहर निकाल देता है।  

कैसे करना है इस्तेमाल

एक कटोरी में आधा चम्म्च बेकिंग सोडा ले और एक चम्मच पानी डालकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। 
पेस्ट बन जाने के बाद उसे चेहरे पर अच्छे से लगा ले, और 10 मिनट लगा रहने दें। 
इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें और कोई ऑयल फ्री मॉश्चराइजर लगा लें।  

 

4 चीज़ें है जिन्हे लगाकर आपको कभी धूप में नहीं निकलना चाहिए

  • बेकिंग सोडा एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट माना जाता है। इसलिए ध्यान रहे कि इसे लगाने के बाद आप धूप में कतई न निकलें। 
  • नींबू को लगाकार बिल्कुल भी धूप में निकले, नहीं तो आपके चेहरे पर रैशेस आ सकते हैं। क्योंकि नींबू में एसिड और ब्लीचिंग एजेंट अधिक मात्रा में पाए जाते हैं। 
  • वैसे तो टमाटर को लोग फेसियल करने के लिए इस्तेमाल कर लेते है, इसमें कोई शक नहीं कि टमाटर से चेहरा साफ करने के बाद चेहरे पर जबरदस्त ग्लो आ जाता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के अनुसार, धूप में इससे चेहरा धुलकर निकलने से आपको जलन हो सकती है।
  • दही युक्त कोई भी फेसपैक लगाकर धूप में निकले, इससे आपके चेहरे की ड्राइनेस बढ़ सकती है और स्किन रैशेस भी हो सकते हैं।

Created On :   26 Oct 2017 10:49 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story