नर्वस सिस्टम को मजबूत करने से लेकर कई और रोगों का इलाज करता है केला
डिजिटल डेस्क । जब भी फलों के फायदों की बात आती है तो अक्सर लोग केले को भूल जाते हैं। एप्पल, ऑरेंज, क्वीवी, ग्रेप्स और मेंगो जैसे नाम याद आ जाते हैं और केले को कोई याद नहीं करता। ऐसा शायद इसलिए होता है क्योंकि इसके फायदों के बारे लोगों को जानकारी नहीं हैं। लोगों को यही लगता है कि केला केवल फैट बढ़ाता है और इससे दूरी बनाना चाहिए। अगर आपके मन में भी केले को लेकर इसी तरह की गलतफहमी है तो आज हम आपके मन में केले को लेकर पल रही भ्रांतियां दूर कर रहे हैं और बताते हैं केले के फायदे।
सबसे पहले तो आप ये जान लें कि कैरोटिनॉइड यौगिक के केले में मौजूद होने की वजह से ये सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसे खाने से बदहजमी और अंधेपन की समस्या दूर होती है। दरअसल कैरोटिनॉइड लीवर में जाकर विटामिन ए में बदल जाता है।
विटामिन ए ना केवल अंधेपन का दुश्मन है बल्कि कई और रोगों का भी इलाज करता है।
वर्कआउट के तुरंत बाद केला खाने से स्फूर्ति मिलती है। यही नहीं अगर केले का प्रयोग सही ढंग से किया जाए तो आपके शरीर को और भी बहुत से लाभ होते हैं।
अगर आप तनाव से जूझ रहे हैं तो आपको केले का सेवन जरूर करना चाहिए। केले में ट्राईप्टोफान एमिनो एसिड होता है जो कि सेरेटोंनिन हार्मोन पैदा करता है। ये हार्मोन ना केवल तनाव से लड़ने में मदद करता है बल्कि मूड भी अच्छा करता है।
ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे लोगों को केले का सेवन खासतौर पर करना चाहिए। इससे ब्लड सर्कुलेशन ठीक रहता है। पोटैशियम दिमाग को चुस्त और अलर्ट रखता है।
केले में मौजूद कैरोटिनॉइड यौगिक, खतरनाक रोगों जैसे कैंसर, हृदय रोग और डयबिटीज से सुरक्षा प्रदान करते हैं।
केले में विटामिन B6 पाया जाता है जिससे नर्वस सिस्टम मजबूत होता है और इससे याददाश्त भी अच्छी होती है।
कमजोर हड्डी है तो केला आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा। केले में खास प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होता है जिसका काम होता है, आपके खाने से कैल्शियम को सोखना और हड्डियों को मजबूत बनाना।
केला पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, केले में थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड, विटामिन A, B, B6, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशियम, पोटैशियम जैसे तत्व पाए जाते हैं।
खून की कमी वाले लोग भी केले का खूब सेवन करते हैं। केला खाने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है इसलिए एनीमिया के रोगियों को केला अवश्य खाना चाहिए।
Created On :   5 March 2018 11:21 AM IST