कर्ली बालों को इन आसान टिप्स से इस तरह करें मैनेज
डिजिटल डेस्क। खूबसूरत और लंबे घने बाल किसे पंसद नहीं होते। लोग इसके लिए क्या कुछ नहीं करते। खासकर महिलाएं हेल्दी और खूबसूरत बालों के लिए हर संभव प्रयास करती हैं। किसी को स्ट्रेस बाल पंसद होते हैं तो किसी को कर्ली बाल। वैसे इस समय कर्ली बाल काफी ट्रेंड में हैं। लड़कियों के बीच कर्ली हेयर काफी पंसद किए जाते हैं। आज कल बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी खूबसूरत कर्ल्स में नजर आ रही हैं। कटरीना कैफ से लेकर सान्या मलहोत्रा तक अपने कर्ली बालों की वजह से इस वक्त काफी ट्रेंड में हैं।
बालों को फ्रिज-फ्री रखने के लिए माइल्ड शैंपू का प्रयोग करें, जिसका PH बैलेंस्ड हो और शैंपू सल्फेड फ्री हो। कर्ली बालों को हाइड्रेटेड रखने के लिए शैंपू करने के बाद बालों में कंडिशनर जरुर लगाएं। इससे बालों की अंदर से कंडिशनिंग होती है और इससे आप आपने बालों को अच्छे से मैनेज भी कर पाएंगी।
कर्ली बालों को मॉइश्चाइज करना न भुलें, इसके लिए कर्लिंग प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करें। इससे बाल फ्रीजी नहीं होते। बालों को सुखाने के लिए सॉफ्ट कॉटन टॉवेल यूज करें। सुखाते समय बालों को टॉवेल से रगड़े नहीं बल्कि बालों को कॉटन टॉवेल से पोंछते हुए सुखाएं। बालों को स्टाइल करते समय स्टाइलिंग सिरम का प्रयोग करें इससे बाल सुलझे रहते हैं और इन्हें मैनेज करने में कोई दिक्कत नहीं होती है।
कर्ली बाल जब बहुत ज्यादा ड्राई और फिजी हो जाते हैं तब उन्हें संभालना काफी मुश्किल हो जाता है। कर्ली बालों को सुलझाने के लिए हेयर ब्रश का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह मोटी कंघी का प्रयोग करें। आसानी से कंघी करने के लिए बालों को हल्का सा गीला कर लें।
कर्ली बाल देखने में तो काफी आकर्षक और बाउंसी लगते हैं, लेकिन इन्हें मैनेज करना बेहद मुश्किल होता है। इन्हें एक्स्ट्रा केयर की जरुरत होती है। तो यहां हम लाए हैं आपके लिए कुछ ऐसी हेयर केयर टिप्स जिन्हें अपनाकर आप आराम से अपने कर्ली बालों को मैनेज कर सकती हैं।
Created On :   16 Feb 2019 2:02 PM IST