वेलेंटाइन्स डे पर करना है गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस तो ऐसे करें तैयारी

beauty tips : The men take care of themselves before valentine
वेलेंटाइन्स डे पर करना है गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस तो ऐसे करें तैयारी
वेलेंटाइन्स डे पर करना है गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस तो ऐसे करें तैयारी


डिजिटल डेस्क। वेलेटाइन्स वीक चल रहा है और जल्द ही वेलेनटाइन्स डे भी आने वाला है। प्यार के इस सबसे बड़े त्यौहार के दिन हर कोई अच्छा दिखना चाहता है ताकि वो अपने प्यार को इम्प्रेस कर सकें। सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए ही नहीं बल्कि लड़कों और पुरुषों के लिए भी अच्छा नजर आना बेहद जरूरी हो गया है। लड़कियां भी स्मार्ट और गुड लुकिंग लड़कों को ही तरजीह देती हैं। खासतौर पर वैलंटाइंस डे के दिन तो लड़कियां जरूर चाहती हैं कि उनका पार्टनर सबसे अच्छा लगें। इसलिए आज हम खास लड़कों और पुरुषों के लिए लेकर आए हैं, ब्यूटी टिप्स।  

 

दाढ़ी की सफाई 

अगर आपको दाढ़ी रखना पसंद है तो इसमें कोई बुराई नहीं है लेकिन दाढ़ी को साफ रखना भी जरूरी है। ऐसे में हाइजीन से जुड़ी कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें। इसके लिए सबसे बेस्ट तरीका है कि अपनी दाढ़ी को फेसवॉश या शैंपू से साफ करें और फिर उसमें बियर्ड ऑइल लगाएं।

 

 

स्किन केयर 

पुरुषों की त्वचा को साफ और हेल्दी रखने के लिए सिर्फ क्लेन्जिंग और मॉइश्चराइजिंग काफी नहीं है। पुरुषों की टफ, ड्राई और डल स्किन को ठीक करने के लिए एक प्रॉपर स्किन केयर रिजीम बनाने की जरूरत है।

 

 

फेशल क्लींजर यूज करें

पुरुषों की त्वचा को हर दिन पॉल्यूशन, सिगरेट का धुआं, कार से निकलने वाला धुआं और कई दूसरे प्रदूषक तत्वों से जूझना पड़ता है। ऐसे में उनकी स्किन महिलाओं की तुलना में ज्यादा ऑइली और मोटी हो जाती है। ऐसे में पुरुषों को अच्छे फेशल क्लींजर का इस्तेमाल करना चाहिए जो हर तरह की स्किन को सूट करें। क्लीन्जिंग से स्किन साफ हो जाती है और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाते हैं।

 

 

थिक मॉइश्चराइजिंग क्रीम 

मॉइश्चराइजिंग इसलिए भी जरूरी है क्योंकि इससे स्किन ड्राई और डल नहीं होती और उस पर क्रैक्स भी नहीं पड़ते। अगर स्किन पर खुजली होती हो तो अपनी स्किन और बॉडी पर ऐसी मॉइश्चराइजिंग क्रीम लगाएं जो थिक हो।

 

 

स्क्रबिंग जरूर करें

एक्सफोलिएशन भी बेहद जरूरी है क्योंकि इससे स्किन में मौजूद डेड सेल्स निकल जाते हैं और स्किन पर किसी तरह का बैक्टीरियल इंफेक्शन नहीं होता। अगर आप स्किन को स्क्रब न करें तो इससे चेहरे के रोमछिद्र में गंदगी जमा हो जाती है और कील-मुंहासे निकलने की आशंका बढ़ जाती है।

 

 

लिप बाम का इस्तेमाल

फटे होंठ, चाहे महिलाओं के हों या पुरुषों के बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। लिहाजा पुरुषों को भी अपने होंठों का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए एक अच्छे लिप बाम का इस्तेमाल करें जो होंठों को नरम और कोमल बनाएगा।
 

Created On :   9 Feb 2018 12:52 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story