दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको कोरोना पॉजिटिव

Bishop Franco Corona positive for rape
दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको कोरोना पॉजिटिव
दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको कोरोना पॉजिटिव
हाईलाइट
  • दुष्कर्म के आरोपी बिशप फ्रैंको कोरोना पॉजिटिव

तिरुवनंतपुरम, 14 जुलाई (आईएएनएस)। जालंधर के पूर्व कैथोलिक बिशप फ्रैंको मुलक्कल केरल की कोट्टायम अदालत द्वारा उनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किए जाने के अगले दिन मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उन पर साल 2014 से 2016 के बीच एक नन का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है। अदालत में पेश न होने के कारण उनके खिलाफ वारंट जारी किया गया है।

मामले की सुनवाई 1 जुलाई को होनी थी, लेकिन मुलक्कल उस तारीख को जालंधर में थे। इसलिए अदालत में पेश नहीं हो पाए। उनकी ओर से दाखिल स्पष्टीकरण में उनके वकील ने बताया कि बिशप कोरोनो पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें 14 दिन एकांतवास में रहने के लिए कहा गया है।

मुलक्कल ने मार्च में आरोप मुक्त किए जाने के लिए याचिका दायर की थी, जिसे खारिज कर दिया गया था।

बिशप मुलक्कल को दुष्कर्म के आरोप में 21 सितंबर, 2018 को गिरफ्तार किया गया था और उन्हें 16 अक्टूबर को जमानत मिल गई थी। केरल पुलिस ने उनके खिलाफ 1,400 पृष्ठों का आरोपपत्र दाखिल किया है।

Created On :   14 July 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story