कड़वा करेला नहीं है पसंद तो फेस पैक से स्किन और बालों को पहुंचाएं राहत

bitter gourd has many benefits,try its face packs for glowing skin
कड़वा करेला नहीं है पसंद तो फेस पैक से स्किन और बालों को पहुंचाएं राहत
कड़वा करेला नहीं है पसंद तो फेस पैक से स्किन और बालों को पहुंचाएं राहत


डिजिटल डेस्क । अगर आपकी स्किन में ग्लो नजर नहीं आता है। चेहरे की स्किन रूखी, बेनूर और बेजान नजर आती है तो इस पर आपको जल्द ही कुछ करना चाहिए। सिर्फ पार्लर में फैशियल या कोई अन्य ट्रीटमेंट से समस्या खत्म नहीं होती। इसके लिए आपको कुछ नैचुरल चीजों की जरूरत है जो आपको सिर्फ अपने घर पर ही मिल सकती है। घर में आने वाली सारी सब्जियां खाने से ना सिर्फ स्वास्थ्य बेहतर रहता है साथ ही इससे आप कई तरह के फेस पैक बना सकते है। खासकर उस सब्जी का जो आपको पसंद नहीं आती है और काफी फायदेमंद होती है, जैसे "करेला" । करेला काफी कम लोगों को पसंद आता है, लेकिन इसके कई फायदे होते हैं। ये स्किन और बालों के लिए काफी लाभकारी होता है। अगर आप इसके कड़वेपन की वजह से इसे खाना नहीं चाहते तो आप इसका फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

Created On :   22 Feb 2018 9:32 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story