ब्लैक कॉफी दिलाती है हर तरह के दर्द से राहत
डिजिटल डेस्क । भारत में हमेशा से ही लगभग सभी घरों में दूध की खास जगह रही है। पहले के वक्त में हर घर में गाय-भैंस हुआ करती थी तो हर चीज में दूध, दही,मक्खन और छाछ का इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन दूध का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता था। रोटी, चावल, मिठाईयों से लेकर हर तरह के पेय में दूध डाला जाता था। वही आदत आज भी कायम है। हम बिना दूध की चाय और कॉफी नहीं पी पीते, लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि बिना दूध की चाय बहुत फायदा करती है। ठीक ऐसे ही बिना दूध की कॉफी भी बेहद फायदेमंद होती है। अगर आप ब्लैक कॉफी पीना शुरू कर दें तो आपकी सेहत को कई फायदे होंगे। ये आपको चुस्त रखने के साथ ही दर्द को भी दूर रखेगी। आइए जानते है इसके और क्या फायदे होते हैं।
कैफीन एडेनोसाइन रिसेप्टर्स (adenosine receptors) को ब्लॉक करता है जो अस्थाई रूप से दर्द में राहत देता है। हालांकि, इसकी इस खासियत के कारण ज्यादा कॉफी पीना आपके शरीर को नुकसान भी पहुंचा सकता है। ऐसे में कॉफी के सेवन की मात्रा को नियंत्रित ही रखें।
ब्लैक कॉफी डायबीटीज के रिस्क को भी कम करती है, जो बढ़ती उम्र में अंगों को नुकसान पहुंचाने और दिल की सेहत के लिए खतरा बन सकती है। कॉफी शरीर में इंसुलिन बढ़ाने में मदद करती है जो शरीर में मौजूद शुगर को कंट्रोल करता है।
ब्लैक कॉफी में एंटीऑक्सिडेंट, विटामिन, मिनरल्स आदि मौजूद हैं। एंटीऑक्सीडेंट हेल्थ से जुड़ी पुरानी परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। साथ ही कैंसर के रिस्क को भी कम करता है।
ब्लैक कॉफी से वजन घटाने में भी मदद मिलती है। कैफीन मेटाबॉलिक रेट को बढ़ाता है, इससे शरीर फैट को जलती बर्न करता है और वजन को तेजी से बढ़ने से रोकता है।
कॉफी में मौजूद कैफीन आपके ब्रेन में डोपामीन लेवल को बढ़ाता है। इस वजह से आपकी मेमोरी, सोचने की क्षमता जैसी दिमाग से जुड़ी क्रियाएं बेहतर होती हैं। इससे एनर्जी लेवल भी बढ़ जाता है।
Created On :   17 Aug 2018 10:06 AM IST