इन तरीकों को आजमाकर लड़के पा सकते हैं इंप्रेसिव पर्सनालिटी 

Boys can try these methods to get impressive personality
इन तरीकों को आजमाकर लड़के पा सकते हैं इंप्रेसिव पर्सनालिटी 
इन तरीकों को आजमाकर लड़के पा सकते हैं इंप्रेसिव पर्सनालिटी 

डिजिटल डेस्क,भोपाल। अक्सर हमने देखा है कि अपनी सुंदर और आकर्षक बनाए रखने के लिए लड़कियां ही खासी मेहनत करती हैं। लेकिन आजकल लड़कों में भी खुद को स्मार्ट और हैंडसम दिखने की चाह होती है, ताकि लड़कियां भी उनसे दोस्ती करे। लेकिन कई बार लाख कोशिशों के बावजूद भी कई लड़के अपनी पर्सनालिटी मे वो निखार नहीं ला पाते, जिसके लिए वो मेहनत करते हैं। इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही इजी और सस्ते तरीके बताने जा रहे हैं, जो आपको पर्सनालिटी को इंप्रूव करने में मदद करेंगे। 

सही कपडों का सिलेक्शन 

कपड़े हमारी सुंदरता को बढ़ाने के साथ- साथ हमारी पर्सनालिटी को भी रिप्रेजेंट करते हैं। इसलिए हमें हमेशा ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जो हमारे ऊपर सूट करें। यदि आपका कलर थोड़ा डार्क है, तो आपको ऊपर हल्के कलर के कपड़े जैसे- हल्का हरा, हल्का पीला या लेमन कलर पहनने चाहिए। डार्क स्किन टोन वाले लड़के सफेद कलर से दूर ही रहें, क्योंकि इस कलर से आपका कलर उभर के दिखता है, जिससे आपका इंप्रेशन खराब पड़ता है। यदि आपको हल्के रंग पसंद न हों तो आप ब्लैक, ब्लू या ब्राउन कलर को भी ट्राय कर सकते हैं। 

जूते, घड़ी और मोबाइल का रखें ध्यान 

जब भी कोई इंसान आपसे मिलता है, तो सबसे पहले उसकी नजर आपके जूतों पर ही जाती है। इसलिए हमेशा साफ और अच्छे जूते पहनें। अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो आप लोफर पहनकर कॉलेज जा सकते हैं। ये जूते आपको एक अच्छा लुक देते हैं, और आजकल ट्रेंड में भी है। जूतों के साथ-साथ आप अपनी कलाई में घड़ी पहनें। इसके अलावा एक अच्छा मोबाइल भी आपकी पर्सनालिटी पर असर डालता है। एक स्क्रिन टूटा हुआ पुराना सा मोबाइल आपकी निगेटीव इमेज बना सकता है। क्योंकि आजकल लोग आपके गैजेट्स को देखकर ज्यादा इंप्रेस होते हैं। 

हमेशा फिट रहें

एक अच्छी फिटनेस आपको अच्छी पर्सनालिटी के साथ-साथ हेल्दी भी रखती है। जरूरत से ज्यादा मोटा या दुबला होना, दोनों ही अच्छा नहीं है। इसलिए जिम, एक्सरसाइज या योग करके आप अपने आपको फिट रख सकते हैं। आपकी फिटनेस ही आपकी पर्सनालिटी को इंप्रूव करेगी। 

हमेशा खुश रहें

यदि आप चाहते हैं कि लोग आपके दीवाने रहें, तो उसके लिए आपको हमेशा खुश रहना चाहिए। यदि आपके अंदर सारी क्वालिटी है, लेकिन आपके चेहरे पर स्माइल नहीं है, तो फिर आप किसी को इंप्रेस नहीं कर सकते। अपने चेहरे पर स्माइल रखकर और हमेशा खुश रहकर आप एट्रेक्टिव और इंप्रेसिव पर्सनालिटी पा सकते हैं। 

Created On :   16 Sept 2017 10:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story