खूबसूरती बढ़ाने के लिए नायाब ब्यूटी ट्रीटमेंट की मदद ले रहीं ब्राइड्स
डिजिटल डेस्क, भोपाल। शादियों का सीजन शुरू हो गया है और इस साल सजने वाली सभी दुल्हनें अपनी ब्यूटी को बढ़ाने के लिए नेचुरल तरीकों के साथ-साथ कुछ नायाब तरीके भी अपना रही हैं। खुद को परफेक्ट और फिट दिखाने के लिए कॉस्मेटिक्स के बजाए बेहतर टेक्नोलॉजी का सहारा ले रही है। जो उन्हें लंब वक्त तक नई दुल्हनों वाला लुक दे सके। ब्राइड्स बोटॉक्स और जुवेडर्म फिलर्स जैसी थेरेपीज आजमा रहीं हैं।
विटामिंस सीरप और कैप्सूल फॉर्म में बाजार में उपल्बध हैं। जिन्हें स्किन पर एप्लाई किया जाता है। ये स्किन को क्रैक होने से बचाता है। स्किन को स्मूद करने के साथ ही पिंपल्स और झांइयों को दूर करने में ये थेरेपी बेहद कारगर है।
शादी के दिन स्किन पर पिंपल्स और स्पॉट्स न दिखाई दें, इसके लिए आप डर्मा पीलिंग का सहारा ले सकती हैं। डर्मा पीलिंग से स्किन सॉफ्ट और क्लीन हो जाती है। इस प्रोसेस में स्किन पर केमिकल एप्लिकेशन का यूज किया जाता है, जो डैमेज स्किन की ऊपरी लेयर को हटाकर स्किन को रिजनरेट करता है। यही नहीं, पिग्मेंटेशन, एक्ने, दाग आदि होने से डैमेज हुई स्किन को भी रिपेयर करता है।
रफ और डैमेज स्किन को स्मूद बनाने के लिए ये ट्रीटमेंट सबसे अच्छा है। इसमें चॉकलेट का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे स्किन के लिए खास न्यूट्रिशंस मौजूद होते हैं। ये तीन से चार स्टेज में होता है और इसकी एक सिटिंग तकरीबन 40 मिनट की होती है।
चेहरे को तुरंत अट्रैक्टिव लुक देने के लिए बोटॉक्स के ऑप्शन का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहा है। ये चेहरे के रिकंल्स को रिमूव कर स्किन को टाइट कर देता है और दूसरे एजिंग साइनस को भी कम करता है। बोटॉक्स और फिलर्स के अलावा सभी उम्र की महिलाओं में रिजुवेनेशन लेजर, कॉम्प्लेक्शन लेजर, फ्रेक्शनल लेजर, हेयर रिमूवल लेजर और केमिकल पील्स की ज्यादा डिमांड है।
ये थेरेपीज ऐसी हैं, जिनमें टाइम कम लगता है, इफेक्ट जल्द आता है और लंबे समय तक टिका रहता है। ये टेम्पेरेरी के साथ-साथ परमानेंट भी होता है। जिससे ब्राइड्स शादियों के अच्छे डिसकाउंट के साथ फायदा उठा रही हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी तकनीकें हैं जिन्हें ब्राइड्स अपना रहीं हैं।
न्यूट्रिशंस ट्रीटमेंट के जरिए दुल्हनें अपनी स्किन और बालों को अच्छा पोषण दे रहीं है। इस ट्रीटमेंट में ये देखा जाता है कि इसमें ये देखा जाता है कि स्किन और बालों को किस पोषण की जरूरत है। फिर उसके मुताबिक स्किन को प्रॉडक्ट्स और डाइट के जरिए चीजें सप्लाई की जाती हैं। विटामिन A, कैल्शियम, फाइबर्स, जिंक और आयरन वगैरह को स्टेप बाई स्टेप जरूरत के मुताबिक पहुंचाया जाता है।
Created On :   2 Dec 2017 1:06 PM IST