मच्छर भगाने के लिए जलाते हैं क्वाइल्स तो हो जाइए सावधान!
डिजिटल डेस्क । गर्मियों के दिनों में मच्छरों का सबसे ज्यादा प्रकोप रहता है। शाम होते ही घरों में मच्छरों जमात लग जाती है और बाहर जाओ तो मच्छर आपके खून की दावत का इंतजार कर रहे होते हैं। मच्छरों से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग घरों में मच्छर भगाने वाली क्वाइल जगाते हैं। ये क्वाइल्स बाजार में आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि मच्छर को भगाने वाली ये क्वाइल्स आपकी सेहत को बहुत नुकसान पहुंचा सकती हैं।
- ज्यादातर लोग मच्छर भगाने वाली क्वाइल्स रात भर के लिए सुलगाकर सो जाते हैं। इससे मच्छर तो नहीं काटते लेकिन शरीर पर इसका बहुत घातक असर पड़ता है।
- दरअसल मच्छर भगाने वाली क्वाइल्स पायरेथिन नाम के यौगिक से बनाई जाती हैं। इस यौगिक का उपयोग कीटनाशक के रूप में किया जाता है।
- पायरेथिन कीटों के नर्वस सिस्टम पर अटैक करता है जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है, लेकिन इसका असर मानव शरीर पर भी पड़ता है।
- मच्छर भगाने वाली क्वाइल्स में पाए जाने वाले पायरेथिन का असर कीटों पर ही नहीं मानव शरीर पर भी पड़ता है। इस विषय में क्वाइल्स के पैकेट पर बाकायदा चेतावनी भी लिखी होती है।
- जली-कटी त्वचा अगर इन क्वाइल्स के संपर्क में आ जाए तो जलन होने लगेगी। इसके अलावा इससे निकलने वाला धुआं मानव शरीर पर भी जहरीला असर करता है।
- मलेशिया में हुई एक रिसर्च में सामने आया कि सोते समय मच्छर भगाने वाली क्वाइल को सुलगाने से आपके फेफड़ों को 100 सिगरेट पीने के बराबर नुकसान होता है।
- यही नहीं जिन लोगों को अस्थमा की दिक्कत होती है उनके लिए ये क्वाइल्स घातक भी हो सकती हैं।
- लगातार क्वाइल्स सुलगाकर सोने से साइनस की समस्या भी हो सकती है। आंखों में जलन और बंद नाक की समस्या इसे सुलगाने की वजह से हो सकती है।
- इसके अलावा ये क्वाइल्स प्रकृति के लिए भी नुकसानदेह साबित होती हैं। इसलिए मच्छर से परेशान लोगों को सलाह दी जाती है कि घर ही नहीं आस-पास भी साफ-सफाई रखें और मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
Created On :   6 April 2018 9:09 AM IST