इन ट्रिक्स को अपनाकर दिखें Glittery ड्रेसेज में और भी स्टाइलिश

By adopting these tricks look more stylish in glittery dressage.
इन ट्रिक्स को अपनाकर दिखें Glittery ड्रेसेज में और भी स्टाइलिश
इन ट्रिक्स को अपनाकर दिखें Glittery ड्रेसेज में और भी स्टाइलिश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सभी लोग पार्टी के दिवाने होते हैं और लड़कियां तो खासकर पार्टी में सबसे ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत रखती हैं। ऐसे में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहें हैं, जो आपको पार्टी के लिए Ready होने में काफी हेल्प करेंगी। बताते हैं कुछ बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ के ड्रेसिंग सेंस के बारे में। बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेज़ एक बार फिर अपना जलवा बिखेरती नजर आईं और खास बात ये है कि इस वीक ज्यादातर सभी एक्ट्रेसेज glittery आउटफिट में दिखाई दीं। इस वीक की बेस्ट ड्रेसेज़ की लिस्ट में शामिल हैं सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, मलाइका अरोरा आदि।

 

Created On :   4 Jan 2019 4:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story